menu-icon
India Daily

शादी का झांसा देकर दो साल तक लड़की के साथ करता रहा रेप, व्लॉगर की काली करतूत पर्दाफाश

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक व्लॉगर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि व्लॉगर ने केरल के मलप्पुरम में रहने वाली एक महिला के साथ बार-बार रेप किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Vlogger rapes
Courtesy: x

Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक व्लॉगर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि व्लॉगर ने केरल के मलप्पुरम में रहने वाली एक महिला के साथ बार-बार रेप किया है.

पुलिस ने बताया कि व्लॉगर को सोशल मीडिया पर मिली एक युवती को शादी का झूठा वादा कर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

वझिकादावु निवासी जुनैद के रूप में हुई आरोपी की पहचान

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान यहां के वझिकादावु निवासी जुनैद के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, जुनैद मलप्पुरम और आसपास के इलाकों के विभिन्न होटलों में करीब दो साल से महिला का यौन शोषण कर रहा था.

लड़की की तस्वीरें दिखाकर करता था ब्लैकमेल 

उसने उसकी नग्न तस्वीरें भी लीं और उनका इस्तेमाल उसे धमकाने के लिए करता था. पीड़िता की शिकायत के बाद मलप्पुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगा लिया, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में था.

बेंगलुरु हवाई अड्डे से धरा गया आरोपी 

पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार तड़के मलप्पुरम इंस्पेक्टर पी. विष्णु के नेतृत्व वाली एक टीम ने बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. 

पिछले महीने भी आई थी रेप की घटना 

हाल ही में केरल के पथानामथिट्टा जिले से भी एक दलित नाबालिग लड़की से रेप की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने बताया था कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पथानामथिट्टा जिले के दो थानों में नौ FIR दर्ज हुई थीं. इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी. आरोपी का आरोप था कि 62 लोगों ने उसके साथ रेप किया था.