menu-icon
India Daily

पहले हुई बहस, फिर बीच सड़क पर थप्पड़ों की बरसात; कर्नाटक में पुलिस और बीजेपी नेता के बीच झड़प का वीडियो वायरल

कर्नाटक में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जो किसी पावर स्लैप प्रतियोगिता जैसी लग रही थी. यह विवाद एक पुलिस अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के बीच हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Karnataka viral video
Courtesy: x

Karnataka viral video: कर्नाटक में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जो किसी पावर स्लैप प्रतियोगिता जैसी लग रही थी. यह विवाद एक पुलिस अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के बीच हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना बेंगलुरु से लगभग 270 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग जिले में शुक्रवार आधी रात के आसपास घटी. दुर्गादा सिरी होटल रोड पर एक समूह इकट्ठा था, जिसे तितर-बितर करने के लिए सब-इंस्पेक्टर गादिलिंगा गौदर मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को घर जाने का निर्देश दिया, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब भाजपा के मधुगिरी जिला अध्यक्ष हनुमंत गौड़ा ने कथित रूप से पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार किया.

वीडियो में थप्पड़बाजी और हाथापाई कानजारा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और हाथापाई शुरू हो गई. भाजपा नेता हनुमंत गौड़ा ने भी अपना संतुलन खो दिया और पलटवार किया. इसके जवाब में पुलिस अधिकारी ने दोबारा हमला कर दिया. इसी बीच, एक अन्य व्यक्ति बीच-बचाव करने की कोशिश करता दिखा, लेकिन दोनों पक्षों के गुस्से को शांत करने में नाकाम रहा.

पुलिस और भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत

इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. मामला अब कानूनी पचड़े में फंसता नजर आ रहा है, और आगे की जांच के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस घटना ने कर्नाटक में कानून व्यवस्था और राजनीतिक दबदबे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को किस दिशा में ले जाता है.