menu-icon
India Daily

बेंगलुरू में हुई बेमौसम बारिश, IMD ने कर्नाटक में और बारिश का जताया अनुमान, इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

कर्नाटक की राजधानी में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया. आईएमडी ने अब और अधिक सर्दी का अनुमान जताया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Unseasonal rain in Bengaluru
Courtesy: x

Bengaluru Rain: बेंगलुरू में सुबह-सुबह हुई बारिश ने कई लोगों को हैरान कर दिया. दूसरी तरफ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश की राजधानी समेत दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और मलनाड क्षेत्रों में भी बारिश का अनुमान जताया है. 

कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (KSNDMC) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बारिश की चेतावनी भी जारी की है. "राज्य के दक्षिणी आंतरिक, तटीय और पहाड़ी जिलों में छिटपुट मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी आंतरिक जिलों में शुष्क हवा चलने की संभावना है. राज्य में मध्यम से भारी कोहरा रहेगा और छिटपुट बारिश होगी." एमजी रोड, जयनगर, हेब्बल, सुल्तानपाल्या, आरटी नगर और आरआर नगर जैसे इलाकों में रविवार को हल्की बारिश हुई.

प्रदेश का बदला मौसम पैटर्न

आईएमडी के अनुसार, बेंगलुरू में अप्रत्याशित बारिश राज्य को प्रभावित करने वाले व्यापक मौसम पैटर्न का हिस्सा थी, जिसका कारण श्रीलंका के पूर्वी तट और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवात को माना जा रहा है. इस घटनाक्रम का राजधानी सहित कर्नाटक के कई जिलों में व्यापक प्रभाव पड़ा, जिससे क्षेत्रों में बारिश हुई और तापमान ठंडा हो गया.

कर्नाटक के इन जिलों में और पड़ेगी सर्दी

रविवार सुबह के मौसम में, मौसम विज्ञान केंद्र, बेंगलुरु ने संकेत दिया है कि अगले 48 घंटों में बेंगलुरु में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि सोमवार को यह और गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी ने बीदर, कलबुर्गी और रायचूर जिलों के लिए भी भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है.