Champions Trophy 2025

कर्नाटक में इजरायली महिला समेत दो के साथ दुष्कर्म, पुरुष पर्यटकों को नहर में फेंका

Karnataka News: कर्नाटक में गुरुवार रात तीन लोगों ने एक 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और एक होमस्टे मालिक सहित दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.

Social Media

Karnataka News: कर्नाटक से प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हम्पी में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने इजरायली की एक महिला पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ उन लोगों ने महिला के साथ आए उसके तीन पुरुष साथियों को नहर में ढकेल दिया. मामला सामने आने के बाद नहर में ढकेले गए 3 व्यक्तियों में से 1 अभी भी लापता है. 

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार की रात 11 बजे से लेकर 11 बजकर 30 मिनट के आस-पास की  है. सानापुर झील के किनारों अज्ञात लोगों ने 27 वर्षीय इजरायली महिला पर्यटक और होमस्टे की 29 वर्षीय महिला संचालक के साथ घिनौना काम किया. विदेशी महिला के साथ जब यह अपराध हुआ तो उस वक्त मौजूद ओडिशा का युवक अभी तक गायब है. वहीं, अमेरिका और महाराष्ट्र के दो अन्य युवक घायल हैं. उनके साथ बदमाशों ने मारपीट की. दोनों का इलाज चल रहा है. 

इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेनशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (6) (चोरी या जबरन वसूली), 311 (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से डकैती), 64 (बलात्कार), 70 (1) (सामूहिक बलात्कार), 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. 

पुलिस द्वारा लिखी गई FIR के अनुसार जब चार पर्यटक और होमस्टे महिला संचालक सानापुर झील के पास आनंद ले रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने आकर महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया और पुरुषों के साथ मारपीट की. 

युवकों को नहर में ढकेलकर किया दुष्कर्म

शिकायत में एक महिलाने बताया कि जब वह संगीत का लुत्फ ले रहे थे तभी कन्नड और तेलुगु बोलने वाले बाइक सवार उनके पास आए.  उन्होंने पूछा कि आस-पास पेट्रोल पंप कहां मिलेगा. होमस्टे संचालक ने जब उन्हें यह बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं तो उन्होंने नकद पैसों की मांग की. जब पर्यटकों ने पैसे देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने 3 पुरुष पर्यटकों को नहर में धक्का दे दिया. और इसके बाद इजरायली पर्यटक और होमस्टे संचालक के साथ दुष्कर्म किया.