menu-icon
India Daily

कर्नाटक में 22 मार्च को रहेगा चक्का जाम, नहीं चलेंगी बसें

बेलगावी में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा KSRTC बस के चालक और परिचालक के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में यह गंभीर रूप ले लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
KSRTC
Courtesy: Social Media

बेलगावी, कर्नाटक हाल ही में बेलगावी में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के कंडक्टर और ड्राइवर के साथ हुई मारपीट की घटना ने राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है. इस घटना के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों ने विरोध जताया है और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.  

बेलगावी में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा KSRTC बस के चालक और परिचालक के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में यह गंभीर रूप ले लिया. इस मामले में मराठी भाषी लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर भाषाई तनाव बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है.

 कर्नाटक बंद का ऐलान

इस घटना के विरोध में कन्नड़ समर्थक संगठन, विशेष रूप से वटल नागराज के नेतृत्व में कर्नाटक रक्षणा वेदिके (KRV) ने 22 मार्च को ‘कर्नाटक बंद’ का आह्वान किया है. वटल नागराज ने कहा कि यह बंद सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.  

बेलगावी लंबे समय से कन्नड़ और मराठी भाषी समुदायों के बीच विवाद का केंद्र रहा है. इस घटना के बाद दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कई राजनीतिक नेताओं ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और शांति बनाए रखने की अपील की है.