Mangaluru, Karnataka: कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां रिहायसी इलाके के पास प्रोसेस्ड मानव हड्डियों का पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद छानबीन शुरू की गई.
ये मामला तब उजागर हुआ जब एक युवक संगठन के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद अपने खोए हुए किराए के कॉस्ट्यूम की तलाश में क्षेत्र में भटक रहा था. इसी दौरान उसे प्रोसेस्ड मानव हड्डियों का पैकेट मिला. उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इस अप्रत्याशित खोज ने आसपास के लोगों की उत्सुकता को भी बढ़ा दिया, और देखते ही देखते यह खबर इलाके में फैल गई.
हड्डियों की प्रकृति ने उठाए सवाल
प्रयोगशाला में संसाधित इन हड्डियों की प्रकृति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इनकी उत्पत्ति और उपयोग को लेकर पुलिस अब गहराई से पड़ताल कर रही है. जांच में पता चला कि ये हड्डियां एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर से आई थीं. डॉक्टर के घर पर काम करने वाली एक महिला ने अनजाने में इन्हें फेंक दिया था. पुलिस का कहना है कि महिला ने हाल ही में डॉक्टर के खाली घर से कुछ घरेलू सामान लिया था, जिसमें यह पैकेट भी शामिल हो गया था.
महिला ने क्यों फेंका पैकेट?
पुलिस के मुताबिक, महिला को जब एहसास हुआ कि पैकेट में हड्डियां हैं, तो उसने इसे पास के इलाके में फेंक दिया. उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसका यह कदम इतना बड़ा विवाद खड़ा कर देगा. अब पुलिस इस घटना के पीछे की पूरी कहानी जानने के लिए जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये हड्डियां किसी चिकित्सीय अध्ययन का हिस्सा थीं या इनके पीछे कोई और राज छिपा है.