SSLC Exam Viral: कर्नाटक के चिक्कोडी (बेलगावी जिला) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो पढ़ने वालों को हैरान भी कर रही है और हंसा भी रही है. SSLC परीक्षा (Secondary School Leaving Certificate) में शामिल कुछ छात्रों ने अपनी आंसर शीट में एग्जाम लिखने की जगह उसमें पैसे लव लेटर जैसी लाइनें और अपीलें लिख दीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'एक छात्र ने अपनी कॉपी में एक 500 रुपये का नोट रखकर लिखा, 'प्लाज पास कर देना.' दूसरे यूजर ने कहा, 'प्लीज पास मी, माय लव इज इन योर हैंड्स.' एक अन्य छात्र ने तो हद ही पार कर दी. उसने नोट के साथ प्यारा-सा मैसेज लिखा, 'सर, इस 500 रुपये की चाय पी लीजिए और मुझे पास कर दीजिए.'
इस तरह के कई उदाहरण मिले, जहां छात्रों ने सीधा रिश्वत न सही, पर क्रिएटिव अंदाज में 'सहायता' की गुजारिश की. कुछ छात्रों ने इमोशनल अपील की ओर पास करने की विनती की. एक छात्र ने लिखा,' अगर आप मुझे पास नहीं करेंगे, तो मेरे माता-पिता मुझे आगे पढ़ने नहीं भेजेंगे.'
इन लाइंस को पढ़कर टीचर्स भी कुछ पल के लिए मुस्कुरा उठे लेकिन उन्होंने अपनी प्रोफेशन की जिम्मेदारी बरकरार रखी. सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट और वीडियो वायरल होने लगे हैं. लोगों ने इन मजेदार और अजीब अपीलों पर रिएक्ट किया और कई ने इसे छात्रों के तनाव की निशानी भी बताया.
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब स्टूडेंट्स ने पास होने के लिए ऐसा कदम उठाया है. मध्य प्रदेश में छात्रों ने कॉपी में फ्री लंच और पक्की दोस्ती जैसे ऑफर दिए थे. उत्तर प्रदेश (2021) में एक छात्र ने लिखा, 'मुझे पास करो वरना पूरी क्लास फेल हो जाएगी' और साथ में कैश भी रखा था.