menu-icon
India Daily

Viral News: 'कैब में पी सिगरेट और घूरता रहा', बेंगलुरु में आधी रात को महिला यात्री के साथ ड्राइवर ने की ऐसी हरकत

बेंगलुरु में श्राविका जैन नामक एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी डरावनी यात्रा का विवरण शेयर किया है. जिसने राइड-हेलिंग सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बहस छेड़ दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
bengaluru
Courtesy: X

Viral News: कर्नाटक का बेंगलुरु शहर आईटी हब है. दुनियाभर की आईटी कंपनियों का यहां डेरा है. देशभर से लोग यहां आकर काम करते हैं. हाल ही में इसी शहर से जुड़ी एक कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जिसमे एक महिला ने अपना कड़वा अनुभव शेयर किया है. 

श्राविका जैन नामक एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी डरावनी यात्रा का विवरण शेयर किया है. जिसने राइड-हेलिंग सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बहस छेड़ दी है. उनकी पोस्ट अब वायरल हो चुकी है, और लोग कड़े सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं. 

महिला की भयानक कैब यात्रा 

जैन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "लोगों ने कहा कि बेंगलुरु सुरक्षित है? कल रात हवाई अड्डे से कैब की सवारी मेरे लिए सबसे भयावह अनुभवों में से एक थी." देर रात 11 बजे हवाई अड्डे से घर लौटते समय, कैब ड्राइवर ने कथित तौर पर अनुचित व्यवहार किया. यात्रा शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद ड्राइवर ने उन्हें घूरना शुरू कर दिया. जब महिला ने कन्नड़ न बोलने की बात कही, तो ड्राइवर ने यूट्यूब पर तेज आवाज में संगीत चलाया और अपनी जांघों को थपथपाते हुए जोर-जोर से गाने लगा. आवाज कम करने की उनकी गुजारिश को ड्राइवर ने अनसुना कर दिया. 

ड्राइवर का आपत्तिजनक व्यवहार

मामला यहीं नहीं रुका. श्राविका ने बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी में सिगरेट सुलगाई और उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज किया. इसके बाद, ड्राइवर ने बीच सड़क पर कैब रोककर चाय पीने की बात कही. उन्होंने पोस्ट में लिखा "मैं अकेली थी, रात का समय हो चुका था और मेरे तीन मित्र कॉल पर मेरी लोकेशन ट्रैक कर रहे थे," ड्राइवर करीब 10 मिनट बाद लौटा और पूरी यात्रा के दौरान उन्हें घूरता रहा, जिससे वह बेहद असहज और असुरक्षित महसूस करती रहीं थी. 

बेंगलुरु पुलिस का जवाब 

श्राविका की पोस्ट पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने फौरन प्रतिक्रिया दी.  उनसे डायरेक्ट मैसेज के जरिए नंबर शेयर करने को कहा. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी. हालांकि, यह घटना शहर में राइड-हेलिंग सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है. 

सोशल मीडिया पर आक्रोश और सुझाव

श्राविका की पोस्ट ने ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं जन्म दे दिया.  एक यूजर ने कहा, "बेंगलुरु उतना सुरक्षित नहीं है जितना लोग सोचते हैं.' दूसरे यूजर ने ड्राइवरों की वीडियो निगरानी और अलार्म सिस्टम की मांग की.