CM Siddaramaiah on Rohith Vemula Act: कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार 18 अप्रैल को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से रोहित वेमुला एक्ट लागू करने का अनुरोध किया था. यह कदम राहुल ने हाल ही में दलित, आदिवासी और ओबीसी समुदाय के छात्रों व शिक्षकों से मुलाकात के बाद उठाया था।. अब इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जवाब दिया है।.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि, "कर्नाटक सरकार राज्य में 'रोहित वेमुला एक्ट' लागू करने के अपने संकल्प पर अडिग है और जल्द ही इस कानून को लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी को उनके खत और सामाजिक न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हैं.
I thank Shri @RahulGandhi for his heartfelt letter and unwavering commitment to social justice.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 18, 2025
Our Govt stands firm in its resolve to enact the Rohith Vemula Act in Karnataka — to ensure no student faces discrimination based on caste, class, or religion. We will bring this… https://t.co/XsmtXW7NDF
रोहित वेमुला एक्ट लागू करने के अपने संकल्प पर अडिग: सिद्धारमैया
उन्होंने राहुल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आगे लिखा, "हमारी सरकार कर्नाटक में रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने के अपने संकल्प पर अडिग है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी छात्र को जाति, वर्ग या धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना न करना पड़े. हम रोहित, पायल, दर्शन और अनगिनत अन्य लोगों के सपनों का सम्मान करने के लिए जल्द से जल्द यह कानून लाएंगे, जो सम्मान के हकदार थे, न कि बहिष्कार के. यह डॉ. बी.आर. अंबेडकर के समान, दयालु भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा." आपको बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने पत्र लिखकर कर्नाटक में अपनी ही सरकार से यह अनुरोध किया था.