menu-icon
India Daily

कर्नाटक में महिलाओं के लिए पिंक मोटरसाइकिल पेश करेगी Rapido

Rapido Pink Motorcycle: ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो जल्द ही कर्नाटक में पिंक रैपिडो नामक एक विशेष मोटरसाइकिल टैक्सी सेवा लॉन्च करने जा रही है. यह सेवा विशेष रूप से महिलाओं के लिए होगी, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक एक्सपीरियंस मिलेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rapido Pink Motorcycle

Rapido Pink Motorcycle: ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो जल्द ही कर्नाटक में पिंक रैपिडो नामक एक विशेष मोटरसाइकिल टैक्सी सेवा लॉन्च करने जा रही है. यह सेवा विशेष रूप से महिलाओं के लिए होगी, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक एक्सपीरियंस मिलेगा. रैपिडो ने शुक्रवार को घोषणा की कि यह नई पहल 2024 के अंत तक शुरू की जाएगी. कंपनी का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सुरक्षित परिवहन सेवाएं प्रदान करना है.

रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने इस सेवा की घोषणा ग्लोबल इन्वेस्टर कांफ्रेंस में की. उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य रैपिडो मोटरसाइकिलों पर महिला ड्राइवरों को शामिल करके 25,000 महिलाओं को रोजगार देना है."

महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर: 

गुंटुपल्ली ने यह भी क्लियर किया है कि यह पहल सिर्फ रोजगार प्रदान करने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसका मकसद महिलाओं को ऐसा सुरक्षित और आत्मनिर्भर माहौल देना भी है, जिसमें वे बेझिझक काम कर सकें. रैपिडो का यह कदम महिला यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, क्योंकि अक्सर महिलाएं रात के समय या निर्जन स्थानों पर यात्रा करते समय असुरक्षित महसूस करती हैं. 'पिंक रैपिडो' के माध्यम से उन्हें एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प मिलेगा.

रैपिडो पहले ही भारत के कई शहरों में बाइक टैक्सी सेवा प्रदान कर रही है. अब 'पिंक रैपिडो' सेवा के लॉन्च के साथ, कंपनी महिलाओं के लिए नई संभावनाएं और अवसर खोलने जा रही है.