menu-icon
India Daily

‘थप्पड़ मारा, भूखा रखा, कोरे कागज पर साइन कराया…’ रान्या राव का दावा

Ranya Rao Custody: सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आरोप लगाया है कि उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ranya Rao Custody

Ranya Rao Custody: सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आरोप लगाया है कि उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों ने उन्हें खाली डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए भी मजबूर किया. 

DRI के एडिशनल डायरेक्टर जनरल को एक पत्र में लिखा कि वो निर्दोष है. साथ ही कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी कन्नड़ अभिनेत्री को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. इन्हें एक सीक्रेट कमरबंद में 12.56 करोड़ रुपये के सोने के बार के साथ गिरफ्तार किया गया था. 

परप्पना अग्रहारा जेल के मुख्य अधीक्षक के जरिए उन्होंने अपना पत्र भेजा जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें फ्लाइट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया और DRI ने उन्हें क्लैरिफिकेशन देने का मौका दिए बिना हिरासत में ले लिया.

सफेद पन्नों पर साइन करने के लिए किया मजबूर:

रान्या ने कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा दबाव में लगभग 50-60 टाइप किए गए पन्नों और 40 खाली सफेद पन्नों पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया. रान्या ने कहा, "जब मुझे हिरासत में लिया गया, तब से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक, मुझे बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया गया. मुझे उन अधिकारियों ने 10-15 बार थप्पड़ मारे, जिन्हें मैं पहचान सकती हूं. 

यह पत्र बेंगलुरु की स्पेशल अदालत द्वारा जमानत देने से इनकार करने के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए हैं. फिलहाल रान्या को 15 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया है.