menu-icon
India Daily

Ranya Rao: फिल्मी अंदाज में सोने की तस्करी करने वाली रान्या राव के घर पर छापा, अब तक 17 करोड़ से ज्यादा का सामान जब्त

Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले दिनों से अपने सोने की तस्करी को लेकर खबरों में बनी हुई है. हाल ही में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक्ट्रेस को 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अब उनके बेंगलुरु घर पर भी छापा मारा गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ranya Rao
Courtesy: Social Media

Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले दिनों से अपने सोने की तस्करी को लेकर खबरों में बनी हुई है. अब एक्ट्रेस की कहानी में एक नया ट्वीस्ट आया है. बता दें की हाल ही में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक्ट्रेस को 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और अब उनके बेंगलुरु घर पर भी छापा मारा गया है.

उनके लावेल रोड पर मौजूद घर की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. DRI के अनुसार, तलाशी के दौरान तीन बड़े बक्से भी जब्त किए गए, जिससे कुल जब्ती मूल्य 17.29 करोड़ रुपये हो गया, जो हाल के दिनों में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का सबसे बड़ा मामला बन गया.

दुबई की सोने की तस्करी कर रही थी रान्या

33 साल की रान्या अपनी लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के कारण DRI के रडार पर थीं. अधिकारियों ने पाया कि वह 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गई थीं, जिससे तस्करी गतिविधियों का शक पैदा हुआ. इसके आधार पर, एक लक्षित अभियान शुरू किया गया और 3 मार्च को अमीरात की उड़ान से दुबई से आने पर उन्हें रोक लिया गया.

तलाशी में उसके कपड़ों में चालाकी से छिपाए गए सोने के बार मिले, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि तस्करी किए गए सोने की एक बड़ी मात्रा उसके जैकेट के अंदर छिपाई गई थी.

IPS अधिकारी की सौतेली बेटी है रान्या

एक्ट्रेल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो डीजीपी कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के रूप में काम करते हैं. अधिकारियों को शक है कि उसने कस्टम जांच से बचने के लिए अपने रिश्तों का फायदा उठाने की कोशिश की होगी. रान्या ने 2014 में सुदीप द्वारा निर्मित और अभिनीत कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपनी शुरुआत की.