Ranya Rao Gold Smuggling Case: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कर्नाटक में रान्या राव तस्करी मामले में कई खुलासे किए हैं. ये खुलासे कुछ ही दिन पहले साहिल जैन को गिरफ्तार करने के बाद हुए हैं. DRI सूत्रों के अनुसार, साहिल तस्करी सिंडिकेट में एक अहम कड़ी हैं और जांच से यह पता चला है कि रान्या ने तस्करी ऑपरेशन में उनकी मदद ली थी. रिमांड कॉपी के अनुसार, जैन पर 14.568 किलोग्राम सोने की तस्करी में मदद करने का आरोप है. यह तस्करी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने 11 जनवरी, 2025 को अवैध रूप से की थी.
रान्या द्वारा की गई तस्करी की की कीमत 11,55,97,000 रुपये है और इस ऑपरेशन से अधिकारियों को लगभग 4,46,61,919 रुपये की कस्टम ड्यूटी सीमा शुल्क का नुकसान हुआ. जांच से यह पता चला है कि जैन ने करीब दो बार और सोने की तस्करी में रान्या का साथ दिया है. DRI को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि 3 मार्च को रान्या राव से जब्त किया गया 14.2 किलोग्राम सोना भी साहिल जैन के जरिए ही बेचा जाना था.
प्रॉसिक्यूटर्स ने स्पेशल कोर्ट के सामने दलील दी थी कि रान्या राव ने हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया था. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना और बाद में अदालत ने रान्या की जमानत याचित का पर अपना फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया. प्रॉसिक्यूटर्स के अनुसार, रान्या ने खुद स्वीकार किया था कि उसने सोने की खरीद के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया था.
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस अधिकारियों ने रान्या राव को 3 मार्च को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. इन्हें सोने की तस्करी के लिए गिरफ्तार किया गया था. CBI ने बाद में डीआरआई के एडिशनल डायरेक्ट अभिषेक चंद्र गुप्ता की शिकायत के आधार पर एक FIR दर्ज की.