menu-icon
India Daily

रान्य राव मामले ने लिया नया मोड़, एक्ट्रेस के इस दोस्त को किया गिरफ्तार; पुलिस ने जांच में किए बड़े खुलासे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटरिया होटल के मालिक के पोते तरुण राजू को बेंगलुरु से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, जांचकर्ताओं द्वारा तस्करी अभियान में इस मामले में शामिल होने का पता चलने के बाद तरुण राजू को हिरासत में लिया गया. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ranya Rao Gold Smuggling Case
Courtesy: Pinterest

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक नया मोड़ आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटरिया होटल के मालिक के पोते तरुण राजू को बेंगलुरु से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, जांचकर्ताओं द्वारा तस्करी अभियान में इस मामले में शामिल होने का पता चलने के बाद तरुण राजू को हिरासत में लिया गया. 

DRI ने उन्हें बेंगलुरु में आर्थिक अपराध न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसने आगे की पूछताछ के लिए एजेंसी को पांच दिनों की हिरासत प्रदान की. अधिकारियों को संदेह है कि तरुण राजू और रान्या राव करीबी सहयोगी थे और विदेशों से सोने की तस्करी में सहयोग करते थे. हालांकि, रान्या के आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से विवाह करने के बाद उनकी दोस्ती कमजोर हो गई, लेकिन सूत्रों का मानना ​​है कि उन्होंने अपनी अवैध काम जारी रखीं.

तरुण से किया था संपर्क

अधिकारियों ने पाया कि दुबई से सोना ले जाते समय रान्या ने तरुण से संपर्क किया था, जो उसकी गिरफ्तारी का मुख्य कारण था. दो दिन पहले, जबकि रान्या पहले से ही हिरासत में थी, डीआरआई ने तरुण राजू को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. एक समय पर, दोनों संदिग्धों का आमना-सामना कराया गया.

कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव ने इस मामलो को लेकर स्वीकार किया कि अधिकारियों ने उसके कब्जे से 17 गोल्ड बार बरामद कीं और दुबई, सऊदी अरब, यूरोप और USA की अपनी यात्रा का खुलासा भी किया.

रामचंद्र राव की जांच के आदेश

इसके साथ कर्नाटक सरकार ने पूर्व पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव की जांच के आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता यह पता लगाने के लिए जांच का नेतृत्व करेंगे कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रैंक गोल्ड तस्करी में मामले में शामिल थे या नहीं. इससे जुड़ी रिपोर्ट हफ्तेभर में मांगी गई है.

एक्ट्रेस ने की 30 बार दुबई की यात्रा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या राव ने पिछले वर्ष लगभग 30 बार दुबई की यात्रा की थी, जिसमें 15 दिनों के अंदर चार यात्राएं शामिल हैं. हर बार  सोने की तस्करी की गई थी.

रान्या ने अपने बयान में अनुरोध किया कि जांच को निजी रखा जाए और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है. डीआरआई की जांच में उसके आवास पर भी तलाशी ली गई, जिसमें 2.06 करोड़ रुपये के सोने की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई.