menu-icon
India Daily

बेंगलुरू में बारिश का कहर: पेड़ गिरने से मासूम की मौत, सड़कें लबालब, कई उड़ानें प्रभावित

बेंगलुरू मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बेंगलुरू में अधिकतम 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि कई इलाकों में 40 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई. विभाग ने अगले कुछ दिनों में बेंगलुरू और राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Bengaluru Rain

बेंगलुरू में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जब सीजन की पहली भारी बारिश ने शहर को राहत के साथ-साथ मुसीबत में भी डाल दिया. इस बारिश ने जहां तापमान को कम कर लोगों को गर्मी से निजात दिलाई, वहीं इसके साथ आए जलजमाव और हादसों ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं. सबसे दुखद घटना उस समय हुई, जब भारी बारिश के बीच एक पेड़ गिरने से तीन साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई.

हादसों और जलजमाव ने बिगाड़ा हाल
शनिवार को हुई इस बारिश ने बेंगलुरू को हिलाकर रख दिया. सिविल डिफेंस फोर्स के अनुसार, शहर भर में करीब 30 पेड़ जड़ से उखड़ गए और 48 बड़ी शाखाएं टूटकर गिर गईं, जिससे लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति ऐसी थी कि महज 30 मिनट की बारिश ने कई इलाकों को तालाब में तब्दील कर दिया. लोगों ने सोशल मीडिया पर जलमग्न सड़कों के वीडियो शेयर कर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए.

उड़ानों पर भी पड़ा असर
बेंगलुरू हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण कम से कम 10 उड़ानों को चेन्नई की ओर मोड़ना पड़ा. इंडिगो एयरलाइंस ने 'X' पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ा. इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग का अलर्ट
बेंगलुरू मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बेंगलुरू में अधिकतम 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि कई इलाकों में 40 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई. विभाग ने अगले कुछ दिनों में बेंगलुरू और राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही, आंतरिक कर्नाटक में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में सूखा मौसम बना रह सकता है.

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू
बारिश के बाद हुए हादसों और अव्यवस्था को लेकर सियासत भी गरमा गई. कर्नाटक बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए 'X' पर लिखा कि "ब्रांड बेंगलुरू" अब "फ्लड बेंगलुरू" में बदल गया है. विपक्ष ने सरकार पर शहर के बुनियादी ढांचे को संभालने में नाकामी का आरोप लगाया, वहीं जनता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ीं
जलजमाव के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. लोगों ने बताया कि कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे आवागमन लगभग ठप हो गया. यह घटना एक बार फिर बेंगलुरू के जल निकासी तंत्र की खामियों को उजागर करती है.

आने वाले दिनों में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह बारिश भले ही गर्मी से राहत लेकर आई हो, लेकिन इसके साथ आई चुनौतियों ने शहर के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.