menu-icon
India Daily

'Money Heist' से प्रेरित होकर SBI को लूटा, कर्नाटक के गैंग का खौफनाक तरीका; जानें कैसे की चोरी?

कर्नाटक पुलिस ने दावणगेरे में न्यमती SBI बैंक डकैती का पर्दाफाश किया. छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चोरी किया गया सोना बरामद किया गया था. मास्टरमाइंड ने मनी हीस्ट से प्रेरित होकर डकैती को अंजाम दिया था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Karnataka police cracked Davanagere SBI heist, recovered stolen gold
Courtesy: social media

Nyamati SBI Bank Heist: कर्नाटक पुलिस ने कर्नाटका के दावणगेरे जिले में हुए हाई-प्रोफाइल नयामटी SBI बैंक चोरी मामले को सुलझाते हुए लगभग 13 करोड़ रुपए का चुराया गया सोना बरामद किया है. यह चोरी अक्टूबर 2024 में हुई थी, जिसमें 17.7 किलोग्राम सोने के ज्वैलरी चोरी किए गए थे. पांच महीने की कड़ी जांच के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी किए गए सोने के सामान को ढूंढ़ निकाला.

28 अक्टूबर 2024 को नयामटी SBI बैंक शाखा के कर्मचारियों को यह देख कर हैरानी हुई कि बैंक के मजबूत कमरे की लॉकर को गैस कटर से काटा गया था. चोरों ने खिड़की की लोहे की ग्रिल हटा दी और सोने के ज्वैलरी से भरे लॉकर को लूट लिया. घटना को और जटिल बनाने के लिए चोरों ने बैंक का DVR (CCTV फुटेज) चुरा लिया और अपराध स्थल पर मिर्च पाउडर फैला दिया, ताकि फोरेंसिक जांच में मुश्किलें आ सकें.

जांच में पता चला कि...

पुलिस ने नयामटी पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस टीम ने कई इलाकों में सघन जांच की, सीसीटीवी फुटेज देखी और मोबाइल टॉवर के डेटा की जांच की. जांच में पता चला कि यह चोरी बदायूं के काकराला गैंग द्वारा की गई थी, जो दक्षिण भारत में कई बैंक लूटपाट में शामिल रहा था.

पुलिस ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हाई-रिस्क ऑपरेशन चलाए और काकराला गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार किए. हालांकि, इस गैंग से सीधे कनेक्शन नहीं मिलने के बाद पुलिस ने तमिलनाडु के आरोपियों की तलाश शुरू की और असली मास्टरमाइंड विजयकुमार और उसके साथी गिरफ्तार किए. 

चोरों का तरीका

विजयकुमार ने इस चोरी की योजना छह महीने पहले बनाई थी. उसने रात में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया और गैस कटर जैसे औजार खरीदे. उसने बैंक के DVR और मिर्च पाउडर का इस्तेमाल फोरेंसिक जांच को धोखा देने के लिए किया. पुलिस ने आखिरकार तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक जलाशय से चोरी किया गया सोना बरामद किया, और बाकी सोने की ट्रैकिंग की.