Bengaluru Auto Driver Death: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. कोगिलु क्रॉस के पास मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक तिपहिया वाहन चालक की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार, एक 18-पहिया भारी ट्रक मेट्रो के खंभे को ले जा रहा था, जो आगामी एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के निर्माण कार्य के लिए था. ट्रक जैसे ही मोड़ ले रहा था, अचानक संतुलन बिगड़ गया और उस पर लदा हुआ भारी मेट्रो पोल फिसलकर सड़क पर आ गिरा. दुर्भाग्यवश, उसी वक्त एक ऑटो-रिक्शा वहां से गुजर रहा था, जिस पर वह पोल गिर गया.
ऑटो चालक की मौके पर मौत
बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह कुचल गया और उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय कासिम साब के रूप में हुई है. घटना के समय वहां मौजूद लोगों के अनुसार, ''जैसे ही खंभा गिरा, जोरदार धमाका हुआ. कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो गया.''
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की गहन जांच जारी है.
एक और सड़क हादसे में तीन की जान गई
इसी बीच, 10 अप्रैल को डबासपेट के पास एक कार के पुल की साइडवॉल से टकराने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों—गोपाल (60), उनकी पत्नी शशिकला (55) और बेटी दीपा (30) की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार बेंगलुरु से तुमकुरु एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.