Karnataka Government office timings: कर्नाटक सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए अप्रैल और मई महीने के लिए सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. यह फैसला कलबुर्गी संभाग के सात जिलों के साथ-साथ बेलगावी संभाग के विजयपुरा और बागलकोट जिलों में लागू होगा.
नए शेड्यूल के तहत इन इलाकों में कार्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होंगे. यह कदम कर्मचारियों और आम जनता को गर्मी की मार से राहत देने के लिए उठाया गया है.
The Karnataka government has issued an order to change the government office timings from 8 am to 1.30 pm in April and May 2025 in 7 districts of Kalaburagi division and Vijayapura and Bagalkot districts of Belagavi division due to heatwave. Earlier proposal was kept by the… pic.twitter.com/5E6CkvfvPV
— ANI (@ANI) April 2, 2025
गर्मी से निपटने की तैयारी
कर्नाटक में हर साल अप्रैल और मई के महीनों में तापमान खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है, खासकर उत्तरी जिलों में. कलबुर्गी संभाग, जिसमें कलबुर्गी, बीदर, बल्लारी, कोप्पल, रायचूर, यादगीर और विजयनगर शामिल हैं, के साथ विजयपुरा और बागलकोट में गर्मी का प्रकोप अधिक रहता है. सरकार ने इस क्षेत्र में हीटवेव की स्थिति को देखते हुए कार्यालयों के समय को बदलने करने का निर्णय लिया है. इससे कर्मचारियों को दोपहर की तपती गर्मी से बचने में मदद मिलेगी और कार्यक्षमता भी बनी रहेगी.
कर्मचारी संघ की मांग पर अमल
इस बदलाव का प्रस्ताव सबसे पहले कर्नाटक राज्य सरकार कर्मचारी संघ ने रखा था. संघ ने गर्मी के मौसम में कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कार्य सुगमता को ध्यान में रखते हुए समय में बदलाव की मांग की थी. राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, सरकार ने इस सुझाव को गंभीरता से लिया और इसे लागू करने का फैसला किया.