menu-icon
India Daily

Bengaluru road rage: पहले किसने किया हमला? विंग कमांडर रोड रेज मामले में आया नया मोड़, CCTV वीडियो में भिड़ते नजर आए आदित्य बोस

बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस से जुड़े रोड रेज मामले में सीसीटीवी फुटेज ने नया मोड़ आया है. फुटेज में बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता का एक वीडियो सामने आया है जिसमे बोस हमलावरों के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Bengaluru road rage
Courtesy: X

Bengaluru road rage: बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस से जुड़े रोड रेज मामले में सीसीटीवी फुटेज ने नया मोड़ आया है. फुटेज में बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता का एक वीडियो सामने आया है जिसमे बोस हमलावरों के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं. जिससे यह सवाल उठता है कि विवाद की शुरुआत किसने की?

एक वायरल सीसीटीवी फुटेज में बोस एक हरे रंग की जैकेट पहने व्यक्ति पर हमला करते दिख रहे हैं. “वह उस व्यक्ति को सड़क पर धकेलते और बार-बार लात-घूंसों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.' उनकी पत्नी मधुमिता भी गाली-गलौज करती नजर आ रही है. एक अन्य क्लिप में बोस व्यक्ति का गला घोंटते और सड़क पर हमला जारी रखते दिखे, जबकि राहगीर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे. 

बोस का शुरुआती दावा

इससे पहले, बोस ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर दावा किया कि एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोका और हमला किया. उन्होंने कहा था, “पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार रोकी थी. उस आदमी ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दी. जब उन्होंने DRDO का स्टिकर देखा, तो उन्होंने कहा ‘तुम DRDO के लोग हो’ और मेरी पत्नी को गाली दी. जैसे ही मैं बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी जिससे खून बहने लगा. बोस ने बताया कि अन्य लोगों ने भी उन पर पत्थर से हमला किया. 

मधुमिता की शिकायत

बोस की पत्नी मधुमिता ने बैयप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. उनके मुताबिक, बाइक सवार ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और उनकी कार पर पत्थर मारा. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज ने मामले को उलट दिया, जिसमें बोस को टकराव शुरू करते दिखाया गया. फुटेज में मधुमिता भी विवाद में शामिल दिखीं.