menu-icon
India Daily

'Surf Excel गिरा दिया है', बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बिछी मोटी झाग की चादर, वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें NIMHANS डेयरी सर्किल इलाके में सड़कों पर बर्फ जैसी झाग दिखाई दे रही है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
White Foam Covers Bengaluru Streets
Courtesy: Instagram

White Foam Covers Bengaluru Streets: बेंगलुरु में शनिवार के दिन भारी बारिश हुई जिसके बाद सड़कों पर मोटी झाग जैसी परत जम गई है. बेंगलुरु में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन सड़कों को की ये हालात देख स्थानीय लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें NIMHANS डेयरी सर्किल इलाके में सड़कों पर बर्फ जैसी झाग दिखाई दे रही है. 

इस क्लिप को सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर मिलान ने शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या कोई जानता है कि क्या हो रहा है? तेज गर्मी के बाद बारिश होने पर  बेंगलुरु की सड़कें फोम पार्टी में बदल गई हैं.' वीडियो में सफेद झाग से ढकी सड़कों पर कारें चलती दिखाई दे रही हैं. 

यूजर्स का क्या है कहना?

आम तौर पर बेंगलुरु में साल भर मौसम सामान्य रहता है, लेकिन झाग की वजह से शहर में बर्फबारी का अहसास हो रहा था. वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, 'यह शिकाकाई के पेड़ से गिरने वाले शिकाकाई  के कारण होता है. जब बारिश की बूंदे उनपर गिरती हैं और साथ ही वहां से गाड़ी चलती है तो झाग जमा हो जाता है. ये आम हैं. शिकाकाई  का उपयोग शैंपू और शिकाकाई पाउडर में किया जाता है.' 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया 

दूसरे यूजर ने कहा, 'किसी ने घर वापस जाते समय सर्फ एक्सेल गिरा दिया.' तीसरे यूजर ने कहा, 'कल घर वापस जाते समय मुझे लगा कि यह नई मनाली बैंगलोर योजना है जिसके तहत नकली बर्फ बनाई जाती है और सड़क पर फैलाई जाती है. मुझे लगता है कि यह एसिड रेन के कारण है.'