Reservation Bill: कर्नाटक में मुस्लिम कोटा बिल पास, विधानसभा में BJP ने किया वॉकआउट
Karnataka Politics: कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और स्पीकर के पास पहुंचकर दस्तावेज फाड़ने लगे.
Social Media
Karnataka Politics: कर्नाटक विधानसभा में हनी ट्रैप विवाद के बीच कांग्रेस सरकार ने 4% मुस्लिम कोटा बिल पारित कर दिया, जिससे सियासी तूफान खड़ा हो गया. जहां सरकार ने इसे सामाजिक न्याय का कदम बताया, वहीं भाजपा ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया और कानूनी रूप से चुनौती देने की बात कही.
भाजपा विधायकों का जोरदार विरोध
बिल पारित होते ही भाजपा विधायकों ने सदन के बीचों-बीच आकर जोरदार नारेबाजी की.
- स्पीकर की सीट के पास जाकर हंगामा किया.
- बिल की कॉपी फाड़कर स्पीकर की ओर फेंकी.
- भाजपा विधायक भरत शेट्टी ने कहा, ''सरकार हनी ट्रैप घोटाले पर चर्चा से बच रही थी और मुस्लिम आरक्षण बिल पर ध्यान दे रही थी, इसलिए हमने विरोध किया.''
सरकार ने बिल को बताया समावेशी
बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह कदम अल्पसंख्यकों के लिए सामाजिक न्याय और आर्थिक अवसर सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
- विधेयक के तहत मुस्लिम ठेकेदारों को सरकारी निविदाओं में 4% आरक्षण मिलेगा.
- इससे वे सरकारी अनुबंधों में अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे.
- कांग्रेस सरकार ने इसे सकारात्मक कार्रवाई और समावेशी विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया.
भाजपा ने बताया 'असंवैधानिक'
भाजपा ने इस बिल को असंवैधानिक करार देते हुए कोर्ट में चुनौती देने की बात कही.
- भाजपा का आरोप है कि सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है.
- विपक्षी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार हनी ट्रैप घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए यह बिल लाई है.