menu-icon
India Daily

आम जनता की जेब पर पड़ेगा बोझ, बढ़ने वाले हैं दूध के दाम

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने नंदिनी दूध की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. अगर सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह बदलाव 7 मार्च को राज्य के बजट के बाद लागू किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Milk Price

Milk Price Increase: कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने नंदिनी दूध की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. अगर सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह बदलाव 7 मार्च को राज्य के बजट के बाद लागू किया जा सकता है. इसके साथ ही, बदलाव के बाद दूध के पैकेट की मात्रा भी घटाकर 1050 ml से 1 लीटर कर दी जाएगी. इससे पहले जो इजाफा किया गया था उसे वापस लिया जा रहा है. 

अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो नंदिनी टोंड दूध की कीमत 44 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. बता दें कि यह पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी. वर्ष 2022 में KMF ने दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थी. वहीं, 2024 में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अतिरिक्त 50 ml दूध दिया गया था. ऐसे में इसे बढ़ोतरी माना ही नहीं गया था. 

अन्य जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की भी बढ़ सकती है कीमत:

  • कॉफी ब्रूअर्स एसोसिएशन ने कॉफी पाउडर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो बढ़ाने की घोषणा की है.

  • BMTC बसों और नम्मा मेट्रो के टिकट किराए में भी बढ़ोतरी हुई है.

  • राज्य सरकार पानी के प्राइस में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है.

  • बिजली कंपनियों (Escoms) ने कर्नाटक इलेक्ट्रिसिटी कमीशन से 67 पैसे प्रति यूनिट टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी मांगी है.

दूध समेत जरूरी वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ सकता है. अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार इस बढ़ोतरी को मंजूरी देती या नहीं.