कर्नाटक के बेलगावी में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) के कंडक्टर द्वारा कन्नड के बजाय मराठी बोलने पर दो छात्रों के साथ हुए विवाद के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच संचालित बस सेवाओं को शनिवार दोपहर से रद्द कर दिया गया.
अब कर्नाटक की बस बेलगावी से महाराष्ट्र के बजाय केवल महाराष्ट्र के बॉर्डर कोगनोली चौकी तक जबकि महाराष्ट्र की बसें कागल तुलक तक संचालित की जाएंगी. शनिवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में महाराष्ट्र के एक बस ड्राइवर पर हमला करने और उसके चेहरे पर कालिख पोतने से उपजे विवाद ने राजनीतिक रूप ले लिया. इसके जवाब में शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर में कर्नाटक की एक बस पर कालिख पोत दी और उस पर पार्टी के झंडे बांध दिए.
#WATCH | Karnataka: A KSRTC bus conductor beaten up allegedly for not speaking in Marathi, in Belagavi
— ANI (@ANI) February 22, 2025
Mahadev Hukkeri, KSRTC conductor, says, " ...A woman and a man were sitting in the bus, majority of the passengers in the bus were women, I was distributing tickets, in… pic.twitter.com/YB2pAMVkIM
शुक्रवार को KSRTC के बस कंडक्टर को मराठी ना बोलने को लेकर कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया गया जिसके बाद नाबालिग लड़की ने जवाबी कार्यवाही में कंडक्टर पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. कंडक्टर पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना बेलगावी तुलक में शुक्रवार दोपहर को घटी. KSRTC कंडक्टर महादेव हुक्केरी (51) की कॉलेज से घर लौट रहे दो छात्रों से बहस हो गई. उन्होंने छात्रों से मराठी के बजाय कन्नड़ में बात करने को कहा क्योंकि उन्हें मराठी नहीं आती थी जिसपर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और कन्नड़ संगठनों ने शुक्रवार को प्रोटेस्ट किया और शनिवार को गांव तक मार्च निकाला. कर्नाटक नव निर्माण सेना के लोगों ने महाराष्ट्र के एक बस कंडक्टर के चेहरे पर कालिख पोत दी और और शनिवार को चित्रदुर्ग में बस का शीशा तोड़ दिया.
हुक्केरी ने मीडिया को बताया कि विवाद जब उपजा जब वह टिकट जारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक पुरुष और एक महिला बस में बैठे थे. बस में बहुसंख्यक महिलाएं थीं. मैं टिकट बांट रहा था. कर्नाटक में महिलाओं के लिए बस फ्री है. बस में एक पुरुष के साथ बैठी एक महिला ने दो टिकट मांगी. मैंने उसे एक टिकट दे दी. जब मैंने पूछा कि दूसरी टिकट किसके लिए मांग रही हो तो उसने उस शख्स की तरफ उंगली कर इशारा किया लेकिन मैंने उससे कहा कि बस केवल महिलाओं के लिए फ्री है, इस पर उन्होंने मुझे मराठी में बोलने के लिए कहा.
लेकिन मैं मराठी नहीं जानता था और इसलिए मैंने उनसे कन्नड़ में बात की. इसके बाद बस में बैठे 6-7 लोगों ने मुझपर हमला कर दिया. हमले में घायल हुए हुक्केरी इलाजरत हैं. पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार रात को जज के सामने पेश किया. जज ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत और नाबालिग को निमांड होम भेज दिया है.
गौरतलब है कि बेलगावी लंबे समय से मराठी और कर्नाटक के लोगों के बीच विवाद का केंद्र रहा है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में मराठी बोलने वाले लोग रहते हैं.