menu-icon
India Daily

Karnataka: 'महिलाओं की मुफ्त यात्रा, पुरुषों का किराया दोगुना' बसों के किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ बीजेपी करेगी प्रदर्शन

कर्नाटक की सरकार ने महिलाओं के लिए बसों में यात्रा को फ्री कर दिया है, जबकि पुरुषों के किराए में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर सावल खड़ा किए हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Karnataka Bus fare
Courtesy: x

Karnataka Bus Fare: कर्नाटक सरकार ने राज्य की रोडवेज बसों के किराए में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, जो 5 जनवरी से लागू होगा. इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है. विपक्षी नेता आर अशोक ने इस बढ़ोतरी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है, जबकि 'पुरुषों से दोगुना किराया' वसूलने का निर्णय लिया है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार की माली हालत खराब हो गई है और इस बढ़ोतरी के जरिए सरकार अपने कमीशन को पूरा करने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार लोगों को लूट रही है. भाजपा विधायक धीरज मुनिराजू ने आरोप लगाया कि सरकार शहरी और ग्रामीण नागरिकों से अधिक पैसे ले रही है. मुनिराजू ने उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ने शहरी लोगों से 20 हजार रुपये और ग्रामीणों से 5 से 6 हजार रुपये वापस ले लिए हैं, जबकि महिलाओं को मुफ्त में यात्रा की सुविधा दी जा रही है. 

इन परिवहन निगमों का बढ़ा किराया

कर्नाटक सरकार ने इस बढ़ोतरी के फैसले का बचाव किया है. राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि यह कदम ईंधन की बढ़ती कीमतों और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में वृद्धि को देखते हुए उठाया गया है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि चार राज्य परिवहन निगमों (KSRTC, NWKRTC, KKRTC और BMTC) के बस किराए में वृद्धि की गई है. मंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए 'शक्ति' गारंटी योजना जारी रहेगी, जिसके तहत सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है.

कर्नाटक में बीजेपी करेगी प्रदर्शन

कर्नाटक में विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर 5 जनवरी को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, जिसमें भाजपा के नेता जनता से इस बढ़ोतरी का विरोध करने की अपील करेंगे.