Karnataka: कर्नाटक के रामनगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने दो बच्चों की तकिये से दम घोंटकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी की पहचान 25 वर्षीय स्वीटी और 30 वर्षीय ग्रेगोरी फ्रांसिस के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि बेंगलुरु में रहने वाली स्वीटी अपने पति को छोड़कर दो बच्चों के साथ प्रेमी संग रामनगर भाग गई.
स्वीटी का कहना है कि दोनों बच्चे नाजायज रिश्ते में बाधा बन रहे थे. इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. दोनों बच्चों के नाम कबीला (2) और कबीलन (11) हैं. बच्चों की मां ने उनकी हत्या करके श्मशान में दफना दिया था. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों को पता चला तो मां को 'कलंक' कहने लगे.
महिला बेंगलुरु के एके कॉलोनी में रहती थी. वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी ग्रेगरी फ्रांसिस (27) के साथ रामनगर के मंजूनाथ नगर में आकर रहने लगी. दोनों ने किराये का मकान लिया. जैसे-जैसे दिन बीतते गए ग्रेगरी फ्रांसिस को बच्चे पसंद नहीं आए और उन पर अत्याचार करने लगा. जब बच्चे बीमार हो जाते थे तो फ्रांसिस उनका ख्याल भी नहीं रखता था. स्वीटी को लगा अगर ऐसा ही चलता रहा तो नाजायज रिश्ते का कोई मतलब नहीं है. इसलिए एक बच्चे की तकिये से दम घोंटकर हत्या कर दी और रामनगर के श्मशान में दफना दिया.
इसके बाद 2 साल के बच्चे का रोना और जिद करना दोनों को परेशान करने लगा. ऐसे में उन्होंने दूसरे बच्चे को भी तकिये से दम घोंटकर मार डाला और श्मशान में दफना दिया. 15 दिनों के बीच दोनों बच्चे की मौत होने पर श्मशान के कर्मचारियों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. फिर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों ने मौत की वजह बीमारी बताई. लेकिन बाद में दोनों सच कबूल किया.