menu-icon
India Daily

Karnataka Rain: आज कर्नाटक में छाए रहेंगे बादल, 21 जिलों में होगी झमाझम बारिश; IMD ने दी चेतावनी

शनिवार को उडुपी, दक्षिण कन्नड़, बीदर, कलबुर्गी, यादगिर, बागलकोट, रायचूर, कोप्पल, बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, तुमकुर, चिक्काबल्लापुर, रामनगर, चिकमंगलूर, कोडागु, विजयनगर और हासन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka Rain
Courtesy: Pinterest

Karnataka Rain: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बेंगलुरू क्षेत्रीय केंद्र ने शनिवार से कर्नाटक के 21 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. बेंगलुरु शहर, ग्रामीण क्षेत्रों, कलबुर्गी, दक्षिण कन्नड़, तुमकुर, हासन, विजयनगर और रायचूर सहित कई जिलों में बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं. 

शनिवार को उडुपी, दक्षिण कन्नड़, बीदर, कलबुर्गी, यादगिर, बागलकोट, रायचूर, कोप्पल, बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, तुमकुर, चिक्काबल्लापुर, रामनगर, चिकमंगलूर, कोडागु, विजयनगर और हासन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा चामराजनगर, मांड्या, मैसूर जिलों में भी बादल बरस सकते हैं. कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी. वहीं, कर्नाटक के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम बना रहेगा. 

रविवार को कैसा रहेगा मौसम?

रविवार को उडुपी, दक्षिण कन्नड़, कलबुर्गी, बेलगाम,धारवाड, हावेरी, कोप्पल, बेंगलुरू, कोलार, चिक्काबल्लापुर, तुमकुर, रामनगर, चिकमंगलूर, कोडागु और हासन में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. 

तापमान

इसी प्रकार, अगर रविवार को सुबह बादल छाए रहेंगे, तो शाम और रात तक भी बादल छाए रह सकते हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बताया गया है कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. 

कल कैसा था मौसम?

शुक्रवार को कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. गडग जिले के नारगुंड, रोना, बागलकोट जिले के केरूर, त्यागार्थी, शिवमोग्गा जिले के अगुम्बे, चिकमंगलूर जिले के हावेरी और विजयनगर में भी बादल बरसे थे. 

कर्नाटक के तटीय भाग में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस था. बेलगाम, बीदर, विजयपुरा, धारवाड़, हावेरी में 35 से 37 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, बागलकोट, गडग, रायचूर, कोप्पल और कलबुर्गी में 38 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दावणगेरे, हासन, मदिकेरी, मांड्या, मैसूर, चिंतामणि, चामराजनगर, चित्रदुर्ग और शिवमोग्गा क्षेत्रों में तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.