menu-icon
India Daily

मेट्रो के बाद दूध के दामों में 4 रूपये की बढ़ोतरी, हीटवेब से परेशान लोगों के छूटे पसीने

कर्नाटक सरकार ने राज्य में दूध और दही की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस साल ये दूसरा मौका है जब दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है. 1 अप्रैल से 'नंदिनी दूध' के दाम ₹4 प्रति लीटर बढ़ जाएंगे, जबकि नंदिनी दही की कीमत में भी ₹4 प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Nandini milk
Courtesy: x

Karnataka Nandini milk and curd prices increased: कर्नाटक सरकार ने राज्य में दूध और दही की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस साल ये दूसरा मौका है जब दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है. सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने गुरुवार को घोषणा की कि 1 अप्रैल से 'नंदिनी दूध' के दाम ₹4 प्रति लीटर बढ़ जाएंगे, जबकि नंदिनी दही की कीमत में भी ₹4 प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है. 

यह फैसला राज्य के दूध उत्पादकों और कर्नाटक दूध महासंघ (KMF) की ओर से लागत बढ़ने के कारण कीमतों में वृद्धि की मांग के बाद लिया गया. इससे पहले, जून 2024 में भी दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. 

सरकार का क्या कहना है?

कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने बताया, 'मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दूध उत्पादन और प्रसंस्करण की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. सरकार राज्य में डेयरी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए दूध और दही की बिक्री मूल्य में ₹4 प्रति लीटर/किलोग्राम की वृद्धि को लागू कर रही है.'

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मूल्य संशोधन से मिलने वाली अतिरिक्त राशि सीधे राज्य के दूध उत्पादकों तक पहुंचे, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. 

पिछली मूल्य वृद्धि पर पुनर्विचार

सरकार ने यह भी घोषणा की है कि 26 जून 2024 को की गई ₹2 प्रति लीटर की मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाएगा. अब 500 मिली और 1 लीटर के पैकेज में नई दरें लागू होंगी, जिसमें ₹4 प्रति लीटर की संशोधित वृद्धि शामिल होगी. 

अब नंदिनी दूध की नई कीमतें क्या होंगी?

नंदिनी दूध के सबसे लोकप्रिय नीले पैकेट की कीमत अब ₹44 से बढ़कर ₹48 हो जाएगी. सरकार ने शुरुआत में ₹5 प्रति लीटर की बढ़ोतरी का विचार किया था, लेकिन उपभोक्ताओं और किसानों दोनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मामूली वृद्धि को लागू किया गया है.