Karnataka hikes diesel price: कर्नाटक में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है. राज्य सरकार ने डीजल पर सेल्स टैक्स में 3 प्रतिशत का इजाफा किया है, जिससे डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये का बढ़ावा मिलेगा. यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी.
कर्नाटक सरकार ने इस फैसले को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. सरकार के मुताबिक, यह कदम कर्नाटक बिक्री कर अधिनियम, 1957 की धारा 8-ए के तहत लिया गया है. इसके अनुसार, सरकार ने 15 जून 2024 के सरकारी गजट में प्रकाशित अधिसूचना में एक संशोधन किया है. इस संशोधन के तहत डीजल पर सेल्स टैक्स दर को 18.44 प्रतिशत से बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया गया है.
सेल्स टैक्स में वृद्धि के कारण
इस बदलाव का मुख्य कारण राज्य के राजस्व में वृद्धि करना है. कर्नाटक सरकार की मंशा है कि इससे राज्य के खजाने को मजबूत किया जा सके और विकास परियोजनाओं के लिए अधिक निधि प्राप्त की जा सके. हालांकि, इस निर्णय से राज्यवासियों पर कुछ आर्थिक दबाव भी बढ़ सकता है, क्योंकि डीजल की कीमतें पहले से ही ऊंची चल रही हैं.
नए टैक्स की तात्कालिक प्रभावी तारीख
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह टैक्स वृद्धि तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. इसका मतलब यह है कि आज से ही डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. लोग अब अधिक पैसे खर्च करेंगे जब वे डीजल खरीदने जाएंगे.
इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. खासकर ट्रांसपोर्ट सेक्टर, कृषि और उद्योगों में काम करने वालों पर इसका प्रभाव देखा जाएगा. डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि से माल ढुलाई और अन्य सेवाओं की लागत भी बढ़ सकती है, जिसका असर वस्तुओं की कीमतों पर पड़ सकता है.