menu-icon
India Daily

Karnataka Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव के पिता पर कसा शिकंजा, सोना तस्करी मामले में हुआ ये बड़ा एक्शन

सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार रान्या राव के सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी डॉ. के. रामचंद्र राव पर शिकंजा कसता जा रहा है. रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Karnataka Gold Smuggling Case actress Ranya Raos stepfather Summoned

सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार रान्या राव के सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी डॉ. के. रामचंद्र राव पर शिकंजा कसता जा रहा है. रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा गया है. पिछले हफ्ते गिरफ्तार हुई रान्या राव पर अवैध तरीके से सोने की तस्करी करने का आरोप है.

रामचंद्र राव को 15 मार्च को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया था. वर्तमान में वह कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें अपने पद से इसलिए हटाया गया क्योंकि रान्या राव की मदद करने वाले प्रोटोकॉल अधिकारी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने रामचंद्र राव के स्पेशल निर्देशों के तहत ऐसा किया था.

14 किलो सोने के साथ पकड़ी गई थीं रान्या राव
बता दें कि रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई थीं जिनकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए आंकी गई थी. राजस्व खुफिया निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है.

पूर्व पति पर कार्रवाई करने से रोक

कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक नया मोड़ आया है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने रन्या के पूर्व पति जतिन हुक्केरी के खिलाफ अगली सुनवाई तक कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया है. अगली सुनवाई 24 मार्च को निर्धारित की गई है. यह फैसला उस घटनाक्रम का हिस्सा है जिसमें जतिन ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

कोर्ट में जतिन की याचिका
11 मार्च को जतिन हुक्केरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी से छूट की मांग की थी. कोर्ट ने उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए DRI को निर्देश दिया कि जतिन के खिलाफ कोई कदम न उठाया जाए. जतिन और रन्या की शादी महज चार महीने पहले हुई थी, लेकिन निजी कारणों से दोनों अनौपचारिक रूप से अलग हो चुके थे.