एक्सप्रेसवे पार कर रही थी महिला, पीछे से बुलेट की स्पीड से आई कार, हवा में उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी
कर्नाटक से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां चित्रदुर्ग के मोलकालमुरु के बसापुरा गांव में 23 फरवरी की रात को एक दुखद हिट-एंड-रन घटना को अंजाम दिया गया.
Karnataka Hit & Run Case: कर्नाटक से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां चित्रदुर्ग के मोलकालमुरु के बसापुरा गांव में 23 फरवरी की रात को एक दुखद हिट-एंड-रन घटना को अंजाम दिया गया.
एक्सप्रेसवे पार करने की कोशिश कर रही एक महिला को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह हवा में उछल गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई.
तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर
वीडियो में देखा जा सकता है कि खाली हाइवे पर 4 महिलाएं सड़क पार करने की कोशिश कर रही हैं. जैसे ही उनमें से एक महिला आगे की ओर बढ़ती है, तभी एक बुलेट की स्पीड से आती हुई कार एक महिला को उड़ाते हुए गुजर जाती है. इस दौरान महिला के साथ के अन्य लोग उसके पीछे भागते हुए दिखाई पड़ते हैं. इसके साथ ही एक शख्स भी भागता हुआ महिला के पास पहुंचता है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक दुर्घटना में शामिल वाहन का पता नहीं चल पाया है.
23 फ़रवरी को भी घटी थी ऐसी ही घटना
एक अन्य घटना में, 23 फरवरी की शाम को कर्नाटक के मंगलुरु के पलेडामारा में एक कार ने अपने बेटे की किराने की दुकान में टक्कर मार दी, जिससे 91 वर्षीय महिला की मौत हो गई. यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें वामादापदावु की रहने वाली सुमति शामिल थी, जो अपने बेटे मंजूनाथ की दुकान के बाहर बैठी थी.
जब वाहन ने दुकान में टक्कर मार दी. शाम करीब 6:45 बजे, शोभा नामक एक महिला द्वारा चलाई जा रही कार बंटवाल-मनिहल्ला से वामादापदावु की ओर जाते समय नियंत्रण खो बैठी, जिससे सुमति की मौत हो गई। बाद में, उन्हें तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए मंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल ले जाया गया.प्रयासों के बावजूद, इलाज के दौरान रात करीब 11:45 बजे उनकी मौत हो गई.