25 दुकानों में लूटपाट, शोरूम में बाइक समेत कई गाड़ियों में लगाई थी आग; कर्नाटक के मांड्या में हिंसा वाले दिन क्या-क्या हुआ था?

Karnataka Chaos Night: नागमंगला में लुटेरों ने 25 से ज़्यादा दुकानों को निशाना बनाया, संपत्तियों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में तोड़फोड़ दिख रही है. सुबह-सुबह आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी जुटे रहे. करीब 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं. एक दिन पहले मांड्या हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को बंद का ऐलान किया था.

PTI
India Daily Live

Karnataka Chaos Night: कर्नाटक के नागमंगला में बुधवार की रात अराजकता की स्थिति पैदा हो गई, जब लुटेरों ने 25 से ज़्यादा दुकानों में तोड़फोड़ की और चोरी की गई मोटरसाइकिलों समेत कई संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया. दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद, सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें बर्बरता की हद का खुलासा हुआ है. फुटेज में कुछ लोगों का एक समूह बाइक शोरूम में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की और फिर उन्हें आग लगा दी.

सीसीटीवी फुटेज में लूटपाट की भयावहता का पता चला. बदमाशों ने न केवल लूटपाट की, बल्कि दुकानों में लूटपाट करने से पहले निगरानी कैमरों को भी तोड़ दिया. हिंसा नागमंगला में शुरू हुई और जल्दी ही फैल गई, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. लूटपाट की होड़ ने विनाश के निशान छोड़े, जिसमें एक कपड़ा दुकान और एक स्क्रैप सामग्री की दुकान जलकर राख हो गई.

दरअसल, बुधवार की रात मांड्या जिले में गणपति जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प हुई थी, जिसके बाद जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी. मामले में अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ कैद

सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की बेशर्म हरकतें कैद हुई हैं, जिसमें उन्हें मैसूरु रोड पर एक शोरूम से मोटरसाइकिलें जब्त करते और शहर के आसपास कई स्थानों पर उन्हें आग लगाते हुए दिखाया गया है. कपड़ा दुकान के मालिक ने आग के कारण काफी नुकसान होने की सूचना दी, जबकि स्क्रैप सामग्री की दुकान के मालिक ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे किसी एक समुदाय से जुड़े नहीं, बल्कि उपद्रवियों का काम बताया.

मांड्या के जिला अग्निशमन अधिकारी राघवेंद्र ने बताया कि बुधवार रात 9.15 बजे आग लगने की पहली सूचना मिली थी. नागमंगला और केआर पेट तालुका से दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, साथ ही मांड्या और हसन के चन्नारायपटना से भी अतिरिक्त गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

आठ दमकल गाड़ियों और करीब 50 दमकलकर्मियों ने सुबह से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रही. शिकायतों और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर आगजनी और मोटरसाइकिल चोरी के आरोपों समेत नागमंगला पुलिस ने करीब 10 एफआईआर दर्ज की हैं.