menu-icon
India Daily

Karnataka : स्कूल में 8 वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में 2 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

मांड्या जिले में स्थित एक स्कूल के शौचालय में आठ वर्षीय बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में उसके एक सहपाठी समेत दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
girl assaulted
Courtesy: pinterest

पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना 31 जनवरी को हुई लेकिन यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराने के लिए रविवार को पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने छात्रा के बयान का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया है कि दो लड़के उसे शौचालय में ले गए, जहां उन्होंने उसे धमकाया और निर्वस्त्र होने के लिए कहा. आरोप है कि लड़कों ने उसके बाद डंडे से पीड़िता को पीटा और उसके निजी अंगों पर भी वार किया.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक पीड़िता का सहपाठी है, जबकि दूसरा उच्च कक्षा का छात्र है.

अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी छात्रों ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी, लेकिन बाद में बच्ची ने अपनी मां को इस बारे में बताया.

मांड्या के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मल्लिकार्जुन बालादंडी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों छात्रों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है.

हालांकि, पुलिस ने बताया कि लड़की की चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर ऐसी कोई चोट नहीं पाई गई है, लेकिन आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान की पुष्टि की जा रही है जिसमें ‘‘कुछ विसंगतियां हैं.’’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)