कर्नाटका के रायचूर जिले में स्थित राघवेंद्र स्वामी मठ में भक्तों द्वारा किए गए दान की एक बड़ी रकम सामने आई है. इस मठ में एक महीने के भीतर 3,48,69,621 रुपये कैश, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी दान की गई है. इस विशाल दान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सैकड़ों पुजारी इन दानों की गिनती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दान राघवेंद्र स्वामी की जयंती के अवसर पर किया गया था, जब लाखों भक्तों ने मठ का दौरा किया और अपनी श्रद्धा अर्पित की. यह दान 30 दिनों के दौरान हुआ था, जब राघवेंद्र स्वामी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मठ में जुटी थी.
राघवेंद्र स्वामी की जयंती पर विशेष उत्सव
राघवेंद्र स्वामी, जो 16वीं सदी के एक महान संत थे. इस दौरान उनके योगदान और शिक्षाओं का आदर करते हुए भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ यह दान अर्पित किया. हालांकि, मंदिर को मिला ये दान बीते 1 महीने का है. वहीं, पिछले 30 दिन के अंदर मंदिर में आने वाले भक्तों ने यह सारा दान दिया है. गौरतलब है कि, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित यह मंदिर 16वीं शताब्दी के संत राघवेंद्र स्वामी के नाम पर बनाया गया था.
ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक ने परिवार संग किया था मठ का दौरा
बता दें कि, पिछले साल, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी इस मठ में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और राज्यसभा सदस्य और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने अपनी बेटी और दामाद के साथ मठ में पूजा अर्चना की थी.