Karnataka ANM JNM Result 2025: क्या आप भी कर्नाटक एएनएम जीएनएम रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे? अगर हां तो तैयार हो जाइए. आपका रिजल्ट आउट हो गया है.
कर्नाटक राज्य डिप्लोमा नर्सिंग परीक्षा बोर्ड, केएसडीएनबी ने ANM GNM का रिजल्ट जारी हो गया है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
जो उम्मीदवार सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (ANM) और जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) परीक्षा में शामिल हुए उनके लिए बड़ी अपडेट हैं. उम्मीदवार अब अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसे KSDNB की आधिकारिक वेबसाइट ksdneb.org पर जारी किया गया है. यहां हमने इसे चेक करने के लिए प्रोसेस बताया है. इन स्टेप्स को फॉलो कर इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
हां ऐसे उम्मीदवार जो कि अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो उनके लिए भी ऑप्शन है. आप पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से 25 मार्च 2025 है. ये काम आप ऑनलाइन ही कर पाएंगे. उनसे प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.