Karnataka News: कर्नाटक के हुबली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पांच साल की मासूम बच्ची का अपहरण और हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने आरोपी की पहचान 35 साल के नितेश कुमार के रूप में की है. नितेश के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत हत्या और रेप का मामला दर्ज था. कर्नाटक सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
हुबली पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए नितेश कुमार को पकड़ने के लिए एक विशेष ऑपरेशन शुरू किया. हुबली के पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने बताया, "नितेश कुमार का होमटाउन पटना है. पुलिस टीम उसकी पहचान का पता लगाने के लिए उसके रहने के स्थान पर ले जा रही थी, उसी वक्त उसने टीम पर हमला कर दिया.' इस दौरान नितेश ने एक पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की.
कर्नाटक के हुबली में 5 साल की बच्ची से रेप का प्रयास, शोर मचाने पर हत्या की। पुलिस ने आरोपी नितेश कुमार (उम्र 35 साल) को एनकाउंटर में मार गिराया। मजदूर की बेटी को नितेश गोद में उठाकर ले गया था। pic.twitter.com/qu0c8tq87C
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 14, 2025
पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ आरोपी
शशि कुमार ने आगे कहा, "इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने हवा में गोली चलाई, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. उस पर दो और राउंड फायर किए गए. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.' इस ऑपरेशन में सब-इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा ने दो राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ.
CCTV फुटेज से मिली मदद
पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच से पता चला कि बच्ची की मां उसे सुबह अपने साथ काम पर ले गई थी. वह पास के घरों में हाउस हेल्पर का काम करती थी. इसी दौरान नितेश ने बच्ची को अगवा कर लिया. बाद में उसका शव पास की एक खाली बिल्डिंग में मिला. इस घटना के बाद परिजनों और स्थनीय लोगों में गुस्सा फ़ैल गया. बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी अशोक नगर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा होकर हो गए. पीड़ित परिवार कोप्पल जिले का है. बच्ची की मां हाउस हेल्पर और ब्यूटी पार्लर सहायक के रूप में काम करती है, जबकि पिता एक पेंटर हैं.
सरकार का सहयोग
कर्नाटक सरकार ने इस दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.