Hampi Gang Rape: कर्नाटक के कोप्पल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय इजरायली महिला पर्यटक और 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस अपराध के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में विशेष टीमों को तैनात कर चुकी है.
रात में हमला, लूटपाट और दरिंदगी
आपको बता दें कि कोप्पल पुलिस अधीक्षक राम एल अरसिद्दी के अनुसार, यह भयावह घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे हुई, जब पीड़ित महिलाएं तीन पुरुष पर्यटकों के साथ तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक कैनाल के पास तारों को निहार रही थीं. तभी तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और पेट्रोल के लिए पैसे मांगे. शुरुआत में पर्यटकों ने उन्हें ₹20 दिए, लेकिन जब उन्होंने ₹100 की मांग की और इनकार किया गया, तो आरोपी आक्रामक हो गए.
इसके बाद आरोपियों ने पत्थरों और हाथों से हमला कर तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में धक्का दे दिया और दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार, दो आरोपियों ने होमस्टे संचालिका के साथ दुष्कर्म किया, जबकि एक आरोपी ने इजरायली पर्यटक को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया.
एक पर्यटक की डूबकर मौत
वहीं नहर में गिराए गए पर्यटकों में से डेनियल (अमेरिका) और पंकज (महाराष्ट्र) किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन तीसरा साथी बिबाश (ओडिशा) लापता हो गया. पुलिस ने शनिवार सुबह उसका शव बरामद किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिबाश ने हमलावरों का विरोध करने की कोशिश की थी, लेकिन खुद को बचा नहीं सका और डूब गया.
लूटपाट कर फरार हुए आरोपी
बता दें कि गुंडों ने वारदात को अंजाम देने के बाद होमस्टे संचालिका का बैग भी लूट लिया, जिसमें दो मोबाइल फोन और ₹9,500 नकद थे. वारदात के बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय मल्लेश उर्फ हांडी मल्ला और 21 वर्षीय चेतन साई सिलेकेयातर के रूप में हुई है. दोनों कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के साइनगर इलाके के निवासी हैं. तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं.
हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. मामले की गंभीरता को देखते हुए, कोप्पल पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.