महिला के कपड़े देखकर भड़का युवक, एसिड अटैक की दी धमकी, गंवानी पड़ी नौकरी
बेंगलुरू में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने एक महिला को उसके कपड़े के चयन के लिए उस पर एसिड फेंकने की धमकी दे डाली. जिसके बाद महिला के पति ने एक्शन लेते हुए पूरे मामले की जानकारी सरकार को दी. जिसकी वजह से उस व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया गया
Bengaluru: महिला सुरक्षा देश के लिए एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है. सरकार द्वारा लगातार महिला सुरक्षा और उनके उत्थान पर काम किया जा रहा है. इसके बावजूद महिलाओं की सुरक्षा अक्सर खतरे में आती रहती है. महिला सुरक्षा को लेकर बेंगलुरु से एक नया मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक महिला को उसके कपड़ो के चयन के लिए एसिड अटैक की धमकी दी.
महिला के पति ने की शिकायत
बेंगलुरू में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने एक महिला को उसके कपड़े के चयन के लिए उस पर एसिड फेंकने की धमकी दे डाली. जिसके बाद महिला के पति ने इस मामले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर सिद्धारमैया सरकार को टैग किया. महिला के पति ने धमकी भरे संदेश का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए सरकार को लिखा यह व्यक्ति मेरी पत्नी के कपड़ों के चयन के लिए उसके चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है। कृपया कर के इस व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किया जाए, जिससे की किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो पाए,
कंपनी ने लिया सख्त एक्शन
अपनी पत्नी की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उस व्यक्ति ने इस पूरी बात की जानकारी उस कंपनी को दी, जिसमें धमकी देने वाला व्यक्ति काम करता था. कंपनी को टैग करते हुए लिखा, मेरी पत्नी को एसिड अटैक की धमकी देने वाला व्यक्ति इटियोस डिजिटल सर्विसेज के लिए काम करता है. मुझे नहीं लगता कि इस संगठन में महिलाएं सुरक्षित हैं.
व्यक्ति के इस पोस्ट को ध्यान में रखते हुए उस कंपनी ने अपने कर्मचारी जिसने धमकी दी थी, उसे नौकरी से निकाल दिया. कंपनी ने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, हमें अपने एक कर्मचारी निकित शेट्टी से जुड़ी एक गंभीर घटना को लेकर बहुत दुखी है, जिसने दूसरे व्यक्ति के कपड़ों की पसंद के बारे में धमकी भरा बयान दिया. यह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है और इटियोस सर्विसेज में हमारे द्वारा बनाए गए मूल मूल्यों के खिलाफ है.
नौकरी से धो बैठा हाथ
इतना ही नहीं धमकी देने वाले व्यक्ति की नौकरी पांच सालों के लिए खत्म कर दी गई है. साथ ही उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कियागया है. कंपनी द्वारा लिए गए एक्शन पर खुशी जताते हुए महिला के पति ने सोशल मीडिया पर बताया कि जिस व्यक्ति ने मेरी पत्नी को एसिड अटैक की धमकी दी थी, उसे नौकरी से निकाल दिया गया. कंपनी द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई. ऐसा करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद.