menu-icon
India Daily

'मुझे थप्पड़ मारे गए', केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव ने डीआरआई पर लगाए गंभीर आरोप

केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अब गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि हिरासत के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और भोजन से वंचित रखा गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Gold smuggling case at Kempegowda Airport
Courtesy: X

Gold smuggling case at Kempegowda Airport: केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अब गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि हिरासत के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और भोजन से वंचित रखा गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रान्या का कहना है कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है और जब उन्होंने अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश की, तो उन्हें जबरन चुप करा दिया गया.

अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

अभिनेत्री के आरोपों का यह मामला उनकी जमानत याचिका खारिज होने के ठीक एक दिन बाद सामने आया. बेंगलुरु की आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत ने इस आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है और सबूतों या गवाहों से छेड़छाड़ की आशंका बनी रहेगी.

कैसे हुआ था रान्या राव का गिरफ्तार?

34 वर्षीय अभिनेत्री को 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरु लौटते समय गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 12.56 करोड़ रुपये की कीमत के 14 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गईं. हालांकि, रान्या ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है. उन्होंने कहा,"अधिकारियों ने मुझे अपनी सफाई देने का मौका तक नहीं दिया कि मैं निर्दोष हूं."

'हिरासत में मारपीट और दबाव बनाया गया'

रान्या राव ने 6 मार्च को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के वरिष्ठ अधिकारियों को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने हिरासत के दौरान शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,
"मुझे जबरन खाली कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया. जब मैंने इनकार किया, तो अधिकारियों ने मुझ पर 10-15 बार थप्पड़ मारा." उनका दावा है कि डीआरआई अधिकारियों ने 50-60 टाइप किए गए पन्नों और 40 खाली कागजों पर दबाव डालकर उनके हस्ताक्षर लिए.

आंखों के नीचे चोट के निशान की तस्वीर वायरल

गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद, रान्या राव की आंखों के नीचे काले धब्बों वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिससे उनके आरोपों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं.

'पिता का नाम उजागर करने की धमकी दी गई'

रान्या ने आरोप लगाया कि डीआरआई के एक अधिकारी ने उनसे कहा, "अगर तुमने सहयोग नहीं किया, तो हम तुम्हारे पिता का नाम सार्वजनिक कर देंगे, भले ही वह इसमें शामिल न हों." गौरतलब है कि रान्या कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

कर्नाटक सरकार ने शुरू की जांच

11 मार्च को कर्नाटक सरकार ने रान्या राव के सौतेले पिता के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए. इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया गया है, जो इस मामले में उनकी संभावित भूमिका की जांच करेंगे.

डीआरआई ने आरोपों को किया खारिज

डीआरआई अधिकारियों ने रान्या के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि "पूरी जांच कानूनी प्रक्रियाओं के तहत हुई है और किसी भी तरह की प्रताड़ना का सवाल ही नहीं उठता."

रान्या के घर से करोड़ों की बरामदगी

डीआरआई ने बताया कि केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर पकड़े गए सोने के अलावा, जांच के दौरान रान्या राव के घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई. इस बीच, कर्नाटक सरकार ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की जांच के लिए सीआईडी को जांच का जिम्मा सौंपा है.