Bengaluru moral policing: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नैतिक पुलिसिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना चंद्रा लेआउट इलाके में 9 अप्रैल को हुई, जहां एक मुस्लिम महिला और उसके हिंदू मित्र को कुछ लोगों ने कथित तौर पर परेशान किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद अफरीदी और वसीम खान के रूप में हुई है.
बुधवार 9 अप्रैल को एक बुर्का पहने महिला अपने हिंदू मित्र के साथ स्कूटी पर जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोककर आक्रामक तरीके से पूछताछ शुरू कर दी. ग्रुप ने महिला से सवाल किया, “तुम बुर्का पहनकर एक हिंदू लड़के के साथ बाइक पर क्यों बैठी हो?” और “क्या तुम्हें कोई शर्म या परिवार की इज्जत नहीं है?” उन्होंने महिला से उसके परिवार का फोन नंबर मांगने की कोशिश की और उसे डराने का प्रयास किया. महिला ने जवाब दिया, "वह मेरा क्लासमेट है मैं तुम्हें अपने परिवार का नंबर क्यों दूं?" इसके बाद बदमाशों ने लड़के से भी सवाल किया कि वह किसी दूसरे धर्म की लड़की से क्यों मिल रहा है?
The #Bengaluru West Division #Police have arrested 4 Muslim boys who were involved in the #MoralPolicing case of Chandra Layout. A #Burqa Clad Girl was sitting on a scooter with a non muslim boy,these 4 persons objected & questioned her and forced her to remove #Naqaab.. pic.twitter.com/suzdP9Ur0X
— Yasir Mushtaq (@path2shah) April 11, 2025
स्थिति बिगड़ने और सोशल मीडिया पर वीडियो
बात यहीं नहीं रुकी. लड़कों ने स्थिति को और तनावपूर्ण बनाते हुए लड़के पर हमला करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर शर्मिंदा करने की कोशिश की.इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया, जिसके बाद पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई की.
Karnataka: Bangalore police have arrested four individuals—Md Mohsin, Md Mansoor, Md Afridi, and Waseem Khan—in a moral policing case.
— IANS (@ians_india) April 11, 2025
The incident occurred at Chandra Layout when the accused harassed a Muslim girl and her Hindu friend for sitting together on a scooter pic.twitter.com/X1nUcrRLuE
पुलिस की कार्रवाई और जांच
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और दूसरों की निजता का सम्मान करें. फिलहाल इस मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में भी जुटी है.
सरकार का सख्त रुख
इस घटना पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, "यह बिहार, उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश नहीं है. कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य है." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी तरह की नैतिक पुलिसिंग को "बर्दाश्त नहीं करेगी".