menu-icon
India Daily

Hair Stolen From Godown: अनोखी चोरी... सोना-चांदी नहीं करोड़ों के बाल उड़ा ले गए चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hair Stolen From Godown: बेंगलुरु शहर से एक नसनीखेज मामला सामने आया है.जहां एक गोदान से करोड़ों रुपये के इंसान के बाल चोरी हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में 25 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hair Stolen From Godown
Courtesy: Social Media

Hair Stolen From Godown: बेंगलुरु शहर में करोड़ों रुपये के इंसान के बाल चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 25 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना 28 फरवरी की रात उत्तरी बेंगलुरु के लक्ष्मीपुरा क्रॉस स्थित एक गोदाम में घटी, जहां से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के करीब 830 किलोग्राम बाल चोरी किए गए.

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान लक्ष्मीपुरा निवासी येलप्पा के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि येलप्पा और उसके साथियों को पहले से ही पता था कि गोदाम में हाई क्वालिटी के मानव बालों का स्टॉक मौजूद है. इसी जानकारी के आधार पर उन्होंने योजना बनाकर गोदाम में घुसपैठ की और जबरन ताले तोड़कर कीमती बालों की पूरी खेप चुरा ली.

गोदाम से 1 करोड़ के बाल चोरी

गोदाम के. वेंकटस्वामी के स्वामित्व में है, जो बालों के थोक विक्रेता हैं और इन चीजों का एक्सपोर्ट अमेरिका, चीन और यूरोप जैसे देशों में करते हैं. ये बाल खासतौर पर भारतीय मंदिरों से एकत्र किए जाते हैं, जिन्हें 'वर्जिन हेयर' के रूप में जाना जाता है. इनकी वैश्विक बाजारों में बेहद मांग होती है क्योंकि ये बाल प्राकृतिक, बिना रासायनिक प्रक्रिया वाले होते हैं.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चोरी के तुरंत बाद येलप्पा और उसके साथियों ने इन बालों को हैदराबाद के एजेंटों को बेचने की कोशिश की. इसी दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया और येलप्पा को गिरफ्तार कर लिया.

बालों की काले बाजार में तस्करी

भारत, विशेषकर दक्षिण भारत, दुनिया में मानव बालों का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट माना जाता है. इन बालों का इस्तेमाल विग, हेयर एक्सटेंशन और सौंदर्य प्रसाधनों को बनाने में किया जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, 'वर्जिन हेयर की मजबूती, प्राकृतिक चमक और गुणवत्ता के कारण यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये तक बिक सकता है.' 

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम इस चोरी की गहराई से जांच कर रहे हैं. बालों का अंतरराष्ट्रीय मूल्य देखते हुए यह मामला सिर्फ स्थानीय चोरी नहीं, बल्कि एक संगठित तस्करी रैकेट की ओर इशारा कर सकता है.'