menu-icon
India Daily

Video: 200 रुपये एक्सट्रा दो वरना मारूंगा... बीच सड़क स्टूडेंट को ऑटो ड्राइवर ने धमकाया, पीजी में साथियों के साथ घुसा

ड्राइवर नशे में था, उसने और साथियों को वहां बुला लिया. सुरक्षा की डर से छात्र ने उसे 500 रुपये का भुगतान किया जिसमें 400 नकद और 100 रुपये यूपीआई से किए. छात्र ने एक्स पर अपना दुखद अनुभव साझा किया, जिसमें ऑटो एग्रीगेटर और शहर की पुलिस को टैग किया गया. उसने घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

बेंगलुरु में इंटर्नशिप कर रहे 20 वर्षीय एक कॉलेज छात्र के साथ ऑटो वाले ने बदतमीजी की. लड़के का कहना है कि उसने उसे धमकी दी और परेशान किया. एक्स पर पोस्ट करते हुए छात्र ने बताया कि उसने एक ऐप से बेलंदूर से मल्लासांद्रा में अपने पीजी के लिए ऑटो किया. 24 किलोमीटर की राइड के लिए 380 रुपये दिखा रहा था, लेकिन ऑटो ड्राइवर ने उससे 200 रुपये अधिक मांगे. जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह पीजी में घुस गया और मारने की धमकी देने लगा. 

ड्राइवर नशे में था, उसने और साथियों को वहां बुला लिया. सुरक्षा की डर से छात्र ने उसे 500 रुपये का भुगतान किया जिसमें 400 नकद और 100 रुपये यूपीआई से किए. छात्र ने एक्स पर अपना दुखद अनुभव साझा किया, जिसमें ऑटो एग्रीगेटर और शहर की पुलिस को टैग किया गया. उसने घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है. 

उसने लिखा कि बेंगलुरु के एक ऑटो चालक ने मुझे परेशान किया और धमकाया. उसने मुझसे कहा कि जब भी मैं ऑफिस जाऊंगा, वह मुझे पीटेगा. और उसने जातिवादी गालियां भी दीं. वह अचानक 200 अतिरिक्त मांग रहा था. उन्होंने कहा, मुझे उसे 380 रुपये (जैसा कि ऐप पर दिखाया गया था) के बजाय 500 रुपये (400 नकद + 100 यूपीआई) देने पड़े, इसलिए उसने मुझे और मेरे दोस्त को अकेला छोड़ दिया और अपने दो शराबी दोस्तों को बुला लिया, जो हमें पीटने वाले थे. वे लगातार हमें अपशब्द कह रहे थे.

बेंगलुरु पुलिस ने छात्र से संपर्क किया और आगे की कार्रवाई के लिए ड्राइवर का विवरण मांगा. इसके अलावा, छात्र द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप एग्रीगेटर नम्मा यात्री ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमें आपके साथ हुए अनुभव पर गहरा अफसोस है. इस तरह की परिस्थितियां अस्वीकार्य हैं. आपकी सुरक्षा और आराम हमारे लिए सर्वोपरि है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना जारी रखेंगे कि इस तरह की घटनाएं न हों. कृपया किसी भी सहायता के लिए हमें DM करें.