Former Karnataka DGP Om Prakash found dead at home: कर्नाटक पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने घर में मृत पाए गए. यह घटना रहस्यमय हालात में घटी, जिसने न सिर्फ पुलिस विभाग को, बल्कि उनके जानने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है.
पत्नी पर हत्या का शक
शुरुआती जांच में पता चला है कि ओम प्रकाश की मौत सामान्य नहीं थी. इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है. संदेह की सूई उनकी पत्नी पल्लवी की ओर घूमी है, जिन्हें फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है.
HSR लेआउट में मिला शव
ओम प्रकाश का शव उनके घर, जो बेंगलुरु के HSR लेआउट क्षेत्र में स्थित है, में मिला. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
1981 बैच के हैं IPS अधिकारी
68 वर्षीय ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उन्होंने 2015 से 2017 तक कर्नाटक राज्य के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया था. उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.
बिहार के निवासी थे ओम प्रकाश
ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने भूविज्ञान (Geology) में एमएससी की पढ़ाई की थी. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
जांच जारी, पुलिस कर रही है तथ्यों की पुष्टि
फिलहाल पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सके. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ ठोस कहा जा सकता है.