menu-icon
India Daily

Om Prakash Murder Case: परिवार के अंदर से उठी साजिश की बू, बेटे ने मां-बहन के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Om Prakash Murder: कार्तिक की शिकायत पर पुलिस ने ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी और बेटी कृति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. ओम प्रकाश बेंगलुरु में चाकू के घावों के साथ मृत मिले थे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Om Prakash Murder
Courtesy: Social Media

Om Prakash Murder: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. अब इस घटना में एक नया मोड़ आ गया है. बेटे कार्तिक ने अपनी एफआईआर में दावा किया है कि उनके पिता की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मानसिक बीमारी से जूझ रही उनकी मां पल्लवी ने की है.

'मां को डर था, पापा उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे' - कार्तिक

कार्तिक के मुताबिक, उनकी मां पल्लवी बीते 12 सालों से सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं और उन्हें अक्सर ऐसा भ्रम होता था कि ओम प्रकाश उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मां ने कई बार दावा किया कि पिता ने उन्हें धमकाने के लिए बंदूक भी लहराई थी.

चाकू के कई वार, खून से सना शरीर

बता दें कि रविवार को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित ओम प्रकाश के घर से उनका शव बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, उनके पेट और गले पर चाकू के कई घाव थे. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया, ''हमें शाम करीब 4:30 बजे हत्या की सूचना मिली थी. जब हम पहुंचे, तो उनका शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था.''

पत्नी और बेटी के खिलाफ केस दर्ज, हिरासत में ली गईं

वहीं बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी और बेटी कृति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है. शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू विवाद और मानसिक अस्थिरता से जुड़ा माना जा रहा है.

बीमारी और मानसिक तनाव का मिला संदेह का सिरा

सूत्रों के अनुसार, पल्लवी कई बार बिना किसी ठोस कारण के डर और भ्रम की स्थिति में रहती थीं. वह अक्सर बेबुनियाद बातों से परेशान होकर यह कहती थीं कि उन्हें उनके पति से खतरा है. ऐसे में हत्या का कारण मानसिक बीमारी और पारिवारिक तनाव हो सकता है.

ओम प्रकाश का शानदार करियर

इसके अलावा, 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश का पुलिस सेवा में शानदार योगदान रहा है. वह 2015 में कर्नाटक के डीजीपी बने थे और बाद में रिटायर्ड हुए थे. पर उनका अंत जिस तरह हुआ, उसने हर किसी को हैरान और दुखी कर दिया है.