menu-icon
India Daily

फॉरेन करेंसी का बड़ा खेल! बेंगलुरु एयरपोर्ट पर श्रीलंकाई नागरिक से 2.12 करोड़ रुपये जब्त

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर श्रीलंका के एक नागरिक के पास से 2.12 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
reserve bank of india
Courtesy: pinterest

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक श्रीलंकाई नागरिक से 2.12 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है. यह मुद्रा काले धन के तौर पर इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है. हवाई अड्डे पर एक नियमित जांच के दौरान इस विदेशी मुद्रा की बरामदी हुई, जिससे सुरक्षा अधिकारियों में हलचल मच गई.  

श्रीलंकाई नागरिक ने छिपाकर रखी थी मुद्रा: आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, श्रीलंकाई नागरिक को शंका के आधार पर जांच के लिए रोका गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से विदेशी मुद्रा की बड़ी राशि बरामद हुई, जिसे उसने चुपके से अपने सामान में छिपा रखा था. बरामद की गई राशि विभिन्न विदेशी मुद्राओं में थी, जिनमें अमेरिकी डॉलर, यूरो और अन्य प्रमुख मुद्राएं शामिल थीं.  

कस्टम अधिकारियों ने किया बड़ा खुलासा:

कस्टम विभाग ने बताया कि यह विदेशी मुद्रा बिना किसी वैलिड डाक्यूमेंट्स के लाई गई थी, जो भारतीय सीमा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करती है. कस्टम अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की, लेकिन वह सटिस्फैक्टरी जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और मामले की गहन जांच शुरू की गई. अधिकारियों का मानना है कि यह विदेशी मुद्रा काले धन के रूप में इस्तेमाल की जा सकती थी, और इसका उद्देश्य सीमा पार ले जाकर इसका अवैध लेन-देन करना था. यह बरामदी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि काले धन पर नियंत्रण पाने के लिए भारत सरकार की ओर से लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है.  

जांच जारी, आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई: 

कस्टम विभाग ने मामले में और जांच करने का आश्वासन दिया है. आरोपी पर विदेशी मुद्रा तस्करी और अवैध मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगाए जा सकते हैं. कस्टम अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले में और गहरी जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी नज़र रखी जाए.