menu-icon
India Daily

गूगल पर छात्र ने PG को दी 1-स्टार रेटिंग, मालिक ने कर दी जमकर पिटाई

विकास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने गूगल पर एक नेगेटिव कमेंट पोस्ट किया था, जिसमें उसने पीजी को सिंगल-स्टार रेटिंग दी गई थी. इसके बाद पांच लोगों के समूह ने उसपर हमला किया

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Engineering Student Beaten
Courtesy: Pinterest

Engineering Student Beaten: कर्नाटक में मौजूद एक पीजी में रहने वाला 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र  पर पांच लोगों के समूह ने हमला किया. इसमें लड़कों के पीजी (पेइंग गेस्ट) का मालिक भी शामिल था. पुलिस ने बताया कि यह घटना 17 मार्च को रात करीब 10.30 बजे कादरी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई है. 

पुलिस ने बताया कि कलबुर्गी का रहने वाला विकास पिछले छह महीने से पीजी आवास में रह रहा था और फिर दूसरी जगह शिफ्ट हो गया था. विकास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने गूगल पर एक नेगेटिव कमेंट पोस्ट किया था, जिसमें उसने पीजी को सिंगल-स्टार रेटिंग दी गई थी. विकास ने खाने में कीड़ें गंदे शौचालय जैसे मुद्दों के कारण पीजी को ऐसी रेटिंग दी थी. 

पीजी मालिक ने दी धमकी 

इसके बाद पीजी मालिक संतोष ने विकास को धमकाया और टिप्पणी हटाने की मांग की. जब विकास ने इनकार कर दिया, तो संतोष ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गूगल से रिव्यू हटाने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पीजी मालिक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

पुलिस ने की जांच जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत के बाद, कादरी पुलिस ने संतोष और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी फिलहाल घटना की जांच कर रहे हैं और उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए सबूत जुटा रहे हैं. इस घटना ने निजी पीजी आवासों में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे ऐसी सुविधाओं के लिए सख्त नियम और निगरानी की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है.