IPL 2025

275 करोड़ की ड्रग्स बरामद, कर्नाटक पुलिस ने दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को दबोचा

Karnataka Drug Bust: मैंगलोर पुलिस ने बेंगलुरु में एमडीएमए तस्करी के आरोप में दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को पकड़ा है. उनके पास से 37.870 किलोग्राम एमडीएमए बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत 275 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Social Media

Karnataka Drug Bust: कर्नाटक पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु में 275 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की है. इस मामले में दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के तार पहले की गई ड्रग तस्करी से जुड़े हो सकते हैं.

बता दें कि मैंगलोर पुलिस ने बेंगलुरु में एमडीएमए (एक्स्टसी/मोली) की तस्करी और आपूर्ति के आरोप में दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया. इस दौरान 37.870 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 275 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बाम्बा फैंटा (31) और एबिगेल एडोनिस (30) के रूप में हुई है. दोनों दक्षिण अफ्रीका के निवासी हैं और वर्तमान में नई दिल्ली के विपिन गार्डन और मालवीय नगर में रह रहे थे.

कैसे हुआ खुलासा?

बताते चले कि इस जांच की शुरुआत 2024 में हुई थी, जब मैंगलोर ईस्ट पुलिस ने हैदर अली नामक व्यक्ति को एमडीएमए बेचते हुए गिरफ्तार किया था. उसके पास से 15 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी. बाद में जांच आगे बढ़ी और नाइजीरियाई नागरिक पीटर इकेडी बेलोनवु की गिरफ्तारी हुई, जिससे 6.248 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया.

कैसे हुई गिरफ्तारी?

आगे की जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली से बेंगलुरु तक हवाई मार्ग से ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे. पुलिस को मिली खुफिया सूचना के आधार पर 14 मार्च को बेंगलुरु के नीलाद्री नगर इलाके में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जो ट्रॉली बैग में ड्रग्स लेकर जा रही थीं.

अन्य बरामद सामग्री

इस ऑपरेशन में पुलिस ने चार मोबाइल फोन, दो ट्रैवल बैग, दो पासपोर्ट, 2,18,460 रुपये नकद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं. वहीं मैंगलोर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने कहा, ''हम मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. मैंगलोर को नशा मुक्त बनाने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे.''