menu-icon
India Daily

'भगवान हमारी रक्षा करें', बेंगलुरु में DRDO के विंग कमांडर पर हमला, बदमाशों ने पत्नी को भी दी गाली, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर बोस पर बेंगलुरु में कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया. यह घटना तब हुई, जब वे अपनी पत्नी, स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
DRDO
Courtesy: x

Bengaluru viral video: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी, विंग कमांडर बोस पर बेंगलुरु में कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया. यह घटना तब हुई, जब वे अपनी पत्नी, स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे. सीवी रमन नगर के डीआरडीओ कॉलोनी इलाके में हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 

विंग कमांडर बोस ने एक वीडियो शेयर कर घटना की जानकारी दी है. वीडियो में उनके चेहरे और सिर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया, “पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार रोकी... उस आदमी ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दिया... जब उन्होंने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा और कहा ‘तुम DRDO के लोग हो’, और उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका. जैसे ही मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और खून बहने लगा.'

हिंसा और भीड़ का व्यवहार

बोस ने आगे बताया कि स्थिति तब और बिगड़ गई, जब और लोग वहां जमा हो गए. “मैं वहां खड़ा होकर चिल्ला रहा था, ‘इस तरह से आप उन लोगों का बचाव करते हैं जिनका हम बचाव करते हैं, सेना, वायु सेना और नौसेना के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं.’ हैरानी की बात यह है कि और लोग आ गए और हमें गाली देने लगे. उस आदमी ने एक पत्थर उठाया और मेरी कार पर मारने की कोशिश की, और वह मेरे सिर पर लगा... यह मेरी हालत है.'

पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी

शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, बोस को पुलिस से कोई सहायता नहीं मिली. उन्होंने कहा, “शुक्र है कि मेरी पत्नी मुझे बाहर ले जाने के लिए वहां मौजूद थी. हम शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने चेतावनी दी, “कर्नाटक की हालत ऐसी हो गई है, सच्चाई, वास्तविकता देखकर...मुझे यकीन ही नहीं हुआ. भगवान हमारी मदद करें. भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई न करने की शक्ति दें. कल, अगर कानून और व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती है, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूँगा.'