Champions Trophy 2025

'खून से लिखवा लो, DK शिव कुमार दिसंबर में बनेंगे कनार्टक के CM'; कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा

Karnataka CM: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चल रही लहर के बीच कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिसंबर तक राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इसके बाद अगले चुनाव में भी शिव कुमार को जीत मिलेगी.

Social Media

DK Shivakumar: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और बसवराजू शिवगंगा ने रविवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के सीएम बनाने पर समर्थन किया है. वीरप्पा मोइली ने उडुपी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवकुमार को पहली बार विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने में अपनी भूमिका को याद किया. इसी के साथ उन्होंने राजनीतिक विकास की प्रशंसा की. 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसने डीके शिवकुमार के लिए पहली बार विधायक का टिकट दिलाया और आज वो एक सफल नेता बन चुके हैं. हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री बनें. शिवकुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है और पार्टी को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है. हालांकि कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों के कारण उनकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ बदलने वाला नहीं है.

डीके शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना फाइनल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे बढ़कर कहा कि शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना तय था. उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता, इतिहास की दिशा पहले ही लिखी जा चुकी है. आज या कल, यह होगा. यह सिर्फ समय की बात है. कांग्रेस विधायक बसवराजू शिवगंगा ने इस हवा की लहर को आगे बढ़ाते हुए कहा कि डीके शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना अपरिहार्य है और यह दिसंबर 2025 में होगा. शिवगंगा ने दावणगेरे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसकी कोई समय सीमा नहीं है. इसे लिखकर रख लें. अगर आप चाहें तो मैं इसे खून से लिखकर आपको दे दूंगा. वह दिसंबर में मुख्यमंत्री बनेंगे. वह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे."कांग्रेस विधायक ने यह भी भविष्यवाणी की कि शिवकुमार कम से कम 7.5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने अगले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता पर भरोसा जताया है, जो 2028 में होने वाला है.

अगला चुनाव भी जीतने का दावा

बसवराजू शिवगंगा ने दावा किया कि अगर डीके  दिसंबर में कार्यभार संभालते हैं, तो वह प्रशासन चलाएंगे. जिसमें अगले पांच साल का कार्यकाल भी शामिल है. इसलिए कुल मिलाकर वह 7.5 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे. शिवगंगा ने सत्ता-साझाकरण सौदे की पुष्टि करने से परहेज किया, लेकिन लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़ाने में शिवकुमार की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिवकुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पार्टी को संगठित किया है, अपने संसाधनों का निवेश किया है और इसके लिए बहुत त्याग किया है. उन्होंने कहा कि उनकी चुप्पी या संयम को कमजोरी समझना गलत होगा.