डिजिटल अरेस्ट में 50 लाख रुपये गंवाने का लगा सदमा, बुजुर्ग दंपत्ती ने की आत्महत्या; सुसाइड नोट में खुलासा
Cyber Fraud In Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी जिले में साइबर अपराधियों द्वारा 50 लाख रुपये की ठगी के बाद एक बुजुर्ग जोड़े ने आत्महत्या कर ली.

Cyber Fraud In Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी जिले में साइबर अपराधियों द्वारा 50 लाख रुपये की ठगी के बाद एक बुजुर्ग जोड़े ने आत्महत्या कर ली. भारी नुकसान के बाद डियोगजेरोन संतन नाजरेथ (83) ने अपना गला रेतकर आत्महत्या की जबकि पत्नी फ्लावियाना नाजरेथ (79) ने जहर खा लिया. आत्महत्या के दौरान बुजुर्ग जोड़े ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
सुसाइड नोट में बुजुर्ग जोड़े ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर स्कैमर्स द्वारा धमकाने के बाद अपनी निराशा और डर को बयां किया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्कैमर्स ने बुजुर्ग जोड़े से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया और उन पर आपराधिक मामले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया. साइबर अपराधियों ने दावा किया कि बुजुर्ग जोड़े का मोबाइल नंबर और आईडी प्रूफ हैक हो गया है और सेटलमेंट फीस के तौर पर 5 लाख रुपये की डिमांड की.
महाराष्ट्र सचिवालय में थे कार्यरत
बुजुर्ग जोड़े पेशे से रिटायर्ड थे और वह महाराष्ट्र सचिवालय में पहले कार्यरत थे. उन्होंने 5 लाख रुपये की रकम स्कैमर्स को चुकाई.हालांकि, उत्पीड़न खत्म नहीं हुआ. स्कैमर्स ने उन्हें धमकाना और उनसे और पैसे ऐंठना जारी रखा जिससे कुल नुकसान 50 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है. बुजुर्ग जोड़े के न तो कोई बच्चे थे और न ही कोई नजदीकी परिवार है. उन्होंने धमकियों और जबरन वसूली के बारे में किसी को नहीं बताया.
सुसाइड नोट किया बरामद
शुरू में इसे हत्या का मामला माना गया, लेकिन जब पुलिस ने कपल का सुसाइड नोट को बरामद किया और उनके मोबाइल फोन रिकॉर्ड की जांच की, तो जांच ने नया मोड़ ले लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेलगावी बीआईएमएस अस्पताल भेज दिया गया है. नंदगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, 'हमने उनके बैंक खातों की जांच कर ली है और अभी भी वसूली गई कुल राशि की गणना कर रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है और विस्तृत जांच चल रही है.'