menu-icon
India Daily

अब मेट्रो में तंबाकू चबाया तो लगेगा भारी जुर्माना, स्टेशन पर थूकने वाले भी हो जाएं अलर्ट

बैंगलोर मेट्रो ने स्टेशन और ट्रेनों में तंबाकू चबाने और थूकने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अब यात्रियों की रैंडम शारीरिक जांच करने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
BMRCL to impose fines
Courtesy: social media

BMRCL To Impose Fines: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने मेट्रो परिसर और ट्रेनों में चबाने वाले तंबाकू आधारित उत्पादों के इस्तेमाल को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस कदम का उद्देश्य सार्वजनिक शिकायतों का समाधान करना और मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों में थूकने और कचरा फैलाने की समस्या को नियंत्रित करना है. 

BMRCL ने यह फैसला लिया है क्योंकि मेटल डिटेक्टरों के जरिए चबाने वाले तंबाकू उत्पादों का पता लगाना संभव नहीं है. इसके तहत मेट्रो स्टेशनों पर अब रैंडम शारीरिक जांच (pat-down checks) की जाएगी, ताकि तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों पर काबू पाया जा सके.

सुरक्षा निगरानी में होगा इजाफा

 

BMRCL ने कहा, 'प्लेटफॉर्म सुरक्षा गार्ड्स को इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा और केंद्रीय सुरक्षा निगरानी कक्ष को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रियों के व्यवहार पर निगरानी रखें और किसी भी उल्लंघन के मामले में संबंधित प्लेटफॉर्म सुरक्षा स्टाफ को तुरंत सूचित करें.' BMRCL के अनुसार, अब सभी मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा निगरानी को और बढ़ा दिया जाएगा. यात्री यदि नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें BMRCL के नियमों के अनुसार जुर्माना भरना पड़ेगा. 

यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान

BMRCL ने यह भी घोषणा की है कि वह यात्रियों को चबाने वाले तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल से बचने के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा. इस अभियान के माध्यम से यात्रियों को मेट्रो परिसर में तंबाकू आधारित उत्पादों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा.

BMRCL ने कहा, 'हम सभी यात्रियों से सहयोग की अपील करते हैं और उनका आह्वान करते हैं कि वे हमसे जुड़कर मेट्रो यात्रा को एक स्वच्छ और सुखद अनुभव बनाने में मदद करें.'

BMRCL का यह कदम शहर में मेट्रो यात्रा को अधिक स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. अब यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल मेट्रो परिसर में न करें, ताकि दूसरों को परेशानी न हो और मेट्रो यात्रा का अनुभव सभी के लिए बेहतर हो.